रॉस टेलर ने किया चौकाने वाला खुलासा, राजस्थान रॉयल्स के मालिक पर थप्पड़ मारने का लगया आरोप
न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘ब्लैक एंड वाइट’ को लेकर काफी चर्चा में है। अपनी किताब में टेलर ने एक चौकानें वाला खुलासा किया। जिसमें उन्होंने ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा है की उन्हें एक आईपीएल मैच के दौरान जब वो शून्य के स्कोर पर आउट होगये थे तो रॉयल्स के एक मालिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था
12:35 PM Aug 14, 2022 IST | Desk Team
न्यूज़ीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रॉस टेलर अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘ब्लैक एंड वाइट’ को लेकर काफी चर्चा में है। अपनी किताब में टेलर ने एक चौकानें वाला खुलासा किया। जिसमें उन्होंने ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा है की उन्हें एक आईपीएल मैच के दौरान जब वो शून्य के स्कोर पर आउट होगये थे तो रॉयल्स के एक मालिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। हालाँकि टेलर ने कहा की थप्पड़ इतने तेज़ नहीं थे लेकिन ऐसा हो सकता है उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी।
Advertisement
रॉस टेलर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में बताया है की टारगेट 195 रन का था। मैं डक पर एलबीडब्ल्यू आउट होगया था और हम टारगेट के करीब नहीं पहुंचे। बाद में, टीम, सपोर्ट स्टाफ और प्रबंधन होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बार में थे। किज़ हर्ले शेन वॉर्न के साथ मौजूद थे। रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, ‘रॉस, हमने आपको डक पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर नहीं दिया है। इसके बाद मुझे तीन या चार बार चेहरे पर थप्पड़ मारा। वह हंस रहा था और वे जोरदार थप्पड़ नहीं थे लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटक था। परिस्थितियों में मैं इसे मुद्दा नहीं बनाने जा रहा था, लेकिन मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि यह कई पेशेवर खेल वातावरण में हो रहा है।”
रॉस टेलर की आईपीएल करियर की बात करें तो 2008 से 2010 तक टेलर RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे उसके बाद 2011 में वो राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़े और उसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी खेले और बाद में वो 2013 पुणे वारियर्स की टीम में चले गए। रॉस टेलर ने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 25.43 की औसत से 1017 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम तीन अर्धशतक है।
Advertisement