RR vs RCB ipl 2022: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर 2 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
07:17 PM May 27, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर 2 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें बिना बदलाव के दूसरे क्वालीफायर में खेलने उतरी हैं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वालीफायर 2 से दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा, जो 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। गुजरात ने राजस्थान को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
Advertisement
थोड़ी किस्मत और थोड़े अच्छे प्रदर्शन के सहारे प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आरसीबी ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया। पिछले चौदह वर्ष से खिताब का इंतजार कर रही टीम से फैंस को काफी जबर्दस्त उम्मीदें हैं और खिलाड़ी उन पर खरे उतरने के लिये बेताब भी हैं। दूसरी ओर रॉयल्स पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हार गई। कोलकाता में कुछ मैचों के बाद अब आईपीएल का कारवां गुजरात आ पहुंचा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
Advertisement