W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

RRR के सीक्वल को लेकर SS Rajamouli ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'पिता लिख रहे हैं कहानी'

साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के सीक्वल पर बात की। उन्होंने कहा, “मेरे पिता मेरी सभी फिल्मों के लिए कहानीकार हैं। हमने ‘आरआरआर 2’ के बारे में थोड़ी चर्चा की और वह कहानी पर काम कर रहे हैं।”

04:23 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team

साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के सीक्वल पर बात की। उन्होंने कहा, “मेरे पिता मेरी सभी फिल्मों के लिए कहानीकार हैं। हमने ‘आरआरआर 2’ के बारे में थोड़ी चर्चा की और वह कहानी पर काम कर रहे हैं।”

rrr के सीक्वल को लेकर ss rajamouli ने किया बड़ा खुलासा   बोले  पिता लिख रहे हैं कहानी
Advertisement

साउथ के मशहूर
डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर एक ब्लॉकबस्टर थी। न सिर्फ भारत बल्कि
जापान में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। राम चरण और
जूनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर की रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म के सीक्वल की मांग
कर रहे हैं। वहीं अब आरआरआर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है जिसे सुनकर
हर कोई खुशी से झूम उठेगा।

RRR Movie Review - Movie Reviews

फिल्म की रिलीज को
अब काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर मूवी के एक्शन सीन्स की चर्चा
होती रहती है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। आरआरआर
ने दक्षिण फिल्मों का भाग्य ही बदल दिया है साथ ही फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के
लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

RRR: SS Rajamouli Explains Why Ram Charan Seemingly Has More Screen Time  Than Jr NTR

दरअसल, हाल ही में
दिए एक इंटरव्यू में एस एस राजामौली ने फिल्म आरआरआर के सीक्वल की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा, मेरे
पिता विजयेंद्र प्रसाद मेरी सभी
फिल्मों के लिए कहानीकार हैं हमने आरआरआर 2′ के बारे में थोड़ी चर्चा की और वह कहानी पर काम कर रहे हैं  इसका मतलब साफ है कि जल्द
ही लोगों को आरआरआर का सीक्वल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।

SS Rajamouli on 'RRR': Actors, audiences have risen above language barriers

आरआरआर में राम चरण
और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम रोल में नजर आए थे।
फिल्म में आलिया भट्ट साउथ एक्टर राम चरण के अपोजिट दिखाया गया था। आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक काल्पनिक
कहानी है। फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू जिसके किरदार में राम चरण
और कोमाराम भीम जिसके रोल में जूनियर एनटीआर नजर आए थे।

Ram Charan, Jr NTR dubbed in Hindi for 'RRR' in their own voices | Telugu  Movie News - Times of India

फिल्म ने दुनिया भर में 1,100 करोड़ से ज्यादा
की कमाई की थी। वहीं भारत में इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस
कलेक्शन किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दी थी।
पिछले काफी वक्त से साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर काफी बोलबाला रहा है और साउथ
फिल्मों के आगे बॉलीवुड फिल्मों लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×