Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सचिन तेंदुलकर की लाड़ली बेटी करने जा रही है बॉलीवुड में एंट्री , देखने में है काफी खूबसूरत

बॉलीवुड में स्टारकिड्स की एंट्री होना कोई नयी बात नहीं है। पिछले एक दशक में हमने कई सुपर डुपेर स्टार्स के बच्चो को फिल्मो में लांच होता देखा है। ये स्टारकिड्स न सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस से लांच हुए है बल्कि कईयों को दर्शको ने भी खूब पसंद किया है। कुछ स्टारकिड्स लांच हो चुके है तो कुछ अभी भी लांच की तैयति कर रहे है।

12:13 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में स्टारकिड्स की एंट्री होना कोई नयी बात नहीं है। पिछले एक दशक में हमने कई सुपर डुपेर स्टार्स के बच्चो को फिल्मो में लांच होता देखा है। ये स्टारकिड्स न सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस से लांच हुए है बल्कि कईयों को दर्शको ने भी खूब पसंद किया है। कुछ स्टारकिड्स लांच हो चुके है तो कुछ अभी भी लांच की तैयति कर रहे है।

बॉलीवुड में स्टारकिड्स की एंट्री होना कोई नयी बात नहीं है।  पिछले एक दशक में हमने कई सुपर डुपेर स्टार्स के बच्चो को फिल्मो में लांच होता देखा है। ये स्टारकिड्स न सिर्फ बड़े प्रोडक्शन हाउस से लांच हुए है बल्कि कईयों को दर्शको ने भी खूब पसंद किया है। कुछ स्टारकिड्स लांच हो चुके है तो कुछ अभी भी लांच की तैयार कर रहे है। 
Advertisement
स्टारकिड्स जैसे की अनन्या पांडेय,ईशान खट्टर,जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, अहन शेट्टी ,अथिया शेट्टी ये सब बॉलीवुड में एंट्री कर चुके है।  कुछ को दर्शको का प्यार मिला और कुछ को धुत्कार। लेकिन आने वाले टाइम में हमें और भी स्टारकिड्स फिल्मे करते हुए नज़र आने वाले है। ख़ुशी कपूर,सुहाना खान, आर्यन खान, जुनैद खान, अगत्स्य नंदा, इब्राहिम अली खान और भी कई ऐसे नाम है जिनकी फिल्मो में आने की खबर पक्की हो गयी। 
लेकिन सिर्फ बॉलीवुड से ही नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया से भी स्टारकिड्स फिल्मो में छा जाने को तैयार है।  कहा जा रहा है कि मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कि लाड़ली बेटी सारा तेंदुलकर भी अपने बॉलीवुड लांच की तैयारियों में लगी हुई है। आपको बता दे सारा काफी खूबसूरत है और उन्होंने बॉलीवुड और एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी ज़ाहिर की है। 
यही नहीं बल्कि सारा ने कई ब्रांड इंडोर्समेंट भी किये है और एक्टिंग क्लासेज भी ले रही है।  हालाँकि सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढाई अभी अभी पूरी की है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की ग्लमौरस दुनिया में जाने की इच्छा जाहिर की है। इस वक़्त जहां स्टारकिड्स में  खुद को साबित करने की होड़ लगी हुई है वही इस लीग में सारा तेंदुलकर सरप्राइस एंट्री  मारने वाली है। 
सारा काफी टैलेंटेड है और उनके घरवाले उनके हर डिसिशन का सम्मान करते है और उनका सपोर्ट करते है।  फिर चाहे बॉलीवुड में काम करना हो या कुछ और सब कुछ उन्ही पर डिपेंड करता है। इससे पहले खबरे थी सारा अपना बॉलीवुड डेब्यू शहीद कपूर के साथ करने वाली है लेकिन पापा सचिन तेंदुलकर ने बेटी के किसी भी तरह बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में फ़िलहाल काम करने को लेकर साफ़ मना कर दिया था। 
Advertisement
Next Article