इस फीमेल Boxer संग रोमांटिक डांस करते दिखे Salman Khan, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई धूम
सलमान खान ने हाल ही बॉक्सर निकहत ज़रीन के साथ अपने रोमांटिक गाने ‘साथिया तूने क्या किया’ पर रोमांटिक डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। निकहत ज़रीन ने कभी सलमान को अपनी जान बताया था।
बॉलीवुड सुपरस्टार
सलमान खान को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। सलमान भी अपने
फैंस का दिल रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और यही वजह है कि फिल्म इंडस्ट्री
में सुल्तान एक्टर की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। सोशल मीडिया पर सलमान खान
का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी फीमेल फैन के साथ रोमांटिक डांस
करते दिख रहे हैं।
दरअसल, सलमान की ये
फैन कोई आम लड़की नहीं बल्कि गोल्ड मेडलिस्ट
भारतीय महिला बॉक्सर निकहत ज़रीन हैं। जो खुद को सलमान खान की बहुत बड़ी फैन मानती
है और इतना ही नहीं सुपरस्टार को अपनी जान भी बता चुकी हैं। ऐसे में हाल ही में निकहत
को सलमान से मिलने और उनके साथ डांस करने का मौका मिला था उनकी खुशी का ठिकाना ही
नहीं रहा।
निकहत ज़रीन ने ट्वीटर पर सलमान खान संग डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है।
वीडियों में निकहत के साथ सलमान अपने ही रोमांटिक गाने ‘साथिया तूने क्या किया’ पर डांस करते
नजर आ रहे हैं। सलमान वीडियो में व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में काफी हैंडसम लग
रहे हैं। वही बॉक्सर ने स्काई ब्लू कलर का ट्रैक सूट और व्हाइट टॉप पहन रखा है।
अपने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए निकहत ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली इंतजार खत्म हुआ।” सलमान संग डांस
करते हुए निकहत के चेहरे की स्माइल बता रही है कि वो अपने फेवरेट एक्टर के साथ
डांस करके कितनी खुश हैं। सलमान भी निकहत ज़रीन की एक्साइटमेंट देखते रह जाते हैं।
वहीं फैंस भी निकहत और सलमान को डांस करता देख खुशी से झूम उठे हैं।
बता दें कि निकहत ज़रीन ने साल 2022 में महिला विश्व चैंपियनशिप में 50
किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। उस वक्त बॉक्सर को सलमान खान ने ट्विटर
पर बधाई दी थी। गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक इंटरव्यू में ज़रीन ने कहा था कि उनके
दो सपने थे।
एक तो ट्विटर पर ट्रेंड होना और दूसरा सलमान खान से मिलना। ट्विटर पर ट्रेंड
होने का सपना पूरा हो चुका है और अब बस सलमान से मिलने का सपना बाकी है। उसी दौरान
एक सवाल पर निकहत ने कहा था कि सलमान खान आपके लिए भाईजान होगें, लेकिन वो वो मेरी
जान हैं। ऐसे में अब निकहत ज़रीन का दूसरा सपना भी पूरा हो गया है।