'Bigg Boss 16' के लिए 1000 करोड़ लेने के सवाल पर Salman Khan ने किया रिएक्ट, जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी
बिग बॉस 16′ की अनाउंसमेंट से ही इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा हुई कि सलमान खान इस शो के लिए 1000 करोड़ की डिमांड कर रहे है। इस पर पर सलमान का अब तक कोई रिएक्शन सामने ऩहीं आया था, लेकिन अब सलमान खान ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
सलमान खान का मच
अवेटेड रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से लोगों को
एंटरटेन करने के लिए एकदम तैयार है। 1 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 16’ की पहली झलक लोगों
को देखने को मिलने वाली है और अब शो से जुड़े हुए भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार
खुलासे हो रहे है। हाल ही में शो के होस्ट सलमान खान ने शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के
दौरान कई सारे शॉकिंग और जबरजस्त खुलासे किए। साथ ही सलमान खान काफी मस्ती भरे और मजाकिया
मूड में नजर आए।
‘बिग बॉस 16’ की
जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तबसे ही इसे लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। एक के
बाद कई कंटेस्टेट के नाम की चर्चा हो रही है, लेकिन एक बात जिसकी चर्चा सबसे
ज्यादा हुई वो थी, सलमान खान की इस शो के लिए फीस की डिमांड । कई दिनों पहले ये
खबर आई थी, कि ‘बिग बॉस’ के इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान 1000 करोंड़
रूपये की डिमांड मेकर्स से कर रहे है। इस
पर पर सलमान का अब तक कोई रिएक्शन सामने ऩहीं आया था, लेकिन अब सलमान खान ने इस पर
अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
‘बिग बॉस’ की प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या वाकई में उन्होंने 1000
करोंड़ रूपये की डिमांड की थी, तो सलमान ने न सिर्फ इस खबर को गलत बताया, बल्कि एक
मजेदार जवाब देते हुए कहा ‘अगर मुझे इतने
पैसे मिल जाए तो मैं लाइफ में कभी काम ना करूं। उसका 1 चौथाई भी नहीं है।‘ इसके आगे सलमान ये भी कहते है कि उनके खर्चे भी बहुत हैं
जैसे वकीलों को देने पड़ते हैं।
सलमान खान यहीं
नहीं रूके। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि 1000 करोड़ की फीस के बारे में सुनकर इनकम टैक्स वालों ने उनके घर
आकर चेक किया, लेकिन फिर उन्हें सच्चाई पता चल गई। सलमान ने जिस तरह इस सवाल का
जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। इसके साथ ही शो से जुड़ी हुई
भी कई सारी जानकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से जानने को मिली। जैसे इस बार वीकेंड का
वार शुक्रवार और शनिवार होगा। इससे पहले सीजन में वीकेंड का वार शनिवार और रविवार
को होता था।
‘बिग बॉस’ शो को
सलमान खान बीतें कई सालों से होस्ट कर रहे है। हर सीजन के शुरू होने के साथ ही इस
बात की चर्चा होती है कि इस बार सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। इस पर
भी जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि भी कभी परेशान होकर वो शो छोड़ने की बात कर देते
है, लेकिन फिर कलर्स चैनल वाले उनके पास आते हैं और वो मान जाते है। सलमान ने
ये भी कहा कि उनके सिवाय कलर्स चैनल के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। अगर दूसरा ऑप्शन
होता तो ये लोग उनके पास नहीं आते है।