कोरोना वायरस के डर की वजह शादी में आए मेहमानों को दावत से पहले सैनिटाइज कराए हाथ
दुनियाभर में अब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के खौफ से एक ओर जहां ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो रखें हैं
03:51 PM Mar 18, 2020 IST | Desk Team
दुनियाभर में अब कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। कोरोना के खौफ से एक ओर जहां ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो रखें हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस समय ट्रेवल को भी अवॉइड कर रहे हैं। इसका अच्छा खास असर भारत के ओडिशा में भी देखने को मिला है।
दरअसल हाल ही में ओडिशा के संबलपुर में हुई शादी में गेस्ट्स को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया है। जी हां रिसेप्शन पार्टी में एंट्री गेट पर ही एक डिस्प्ले बोर्ड के साथ वॉशवेसिन तैयार करवाया गया था। इसके पास में ही साबुन और लिक्विड हैंडवॉश भी रखा गया,ताकि लोग सफाई का पूरा-पूरा ध्यान रख सके।
जो परिवार रिसेप्शन करवा रहा था उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी,मगर बाद में उन्होंने एहतियात के तौर पर मेहमानों के लिए सैनिटाइज करने का इंतजाम करवाया और कोरोना वायरस से जुड़ी सूचना के साथ लोगों को जागरूक भी किया है।
वैसे कोरोना वायरस के इस तरह के इंतेजाम को देख वहां पर आए मेहमान बहुत उत्सुक दिखें। ये सब कुछ शादी हो रहे कपल्स और परिवार को कोरोना वायरस से बचाने जागरुकता बढ़ाने के लिए किया गया था। क्योंकि राज्य सरकार की ओर से पहले ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खास एडवाइजरी जारी करी जा चुकी है।
बता दें कि कोरोना जैसा खतरनाक वायरल एक-दूसरे के सम्पर्क में आने की वजह से तेजी से फैलता है। ऐसे में शादी जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि किसी भी तरह के संक्रमित शख्स से दूर रहा जाए और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
Advertisement
Advertisement