अमरावती में लगे ‘सर तन से जुदा के नारे’, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर परतवाडा में निकाली गई यात्रा के दौरान ‘’गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए है।
05:00 PM Oct 11, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर परतवाडा में निकाली गई यात्रा के दौरान ‘’गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए है। यह घटनाक्रम पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
Advertisement
वीडियो को अधिकारियों के समक्ष किया पेश
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं ने इस ममले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा वायरल वीडियो को अधिकारियों के समक्ष पेश किया। भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने भी नारे देने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि जुलूस के दौरान जोर-जोर से ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा’ नारा लगाया जा रहा था।
10 से 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
BJP और VHP द्वारा शिकायत मिलने के बाद जुलुस के दौरान बंदोबस्त पर तैनात परतवाडा पुलिस स्टेशन के पीआई निलेश कदम की शिकायत पर FIR दर्ज हुई है। FIR के मुताबिक, कादर नामक शख्स समेत 10 से 12 आरोपियों के खिलाफ परतवाडा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement