दिल्ली में आज आ सकते हैं 25 हजार से कम मामले, सत्येंद्र जैन ने बताई मृतकों के आकड़ें में इजाफे की वजह
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं।
01:23 PM Jan 14, 2022 IST | Desk Team
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते आतंक के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 25 हजार से कम नए मामले सामने आ सकते हैं। वहीं, कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे।
Advertisement
जैन ने पत्रकारों से कहा,‘‘दिल्ली में आज 25 हजार से कम नए मामले सामने आने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा, राजधानी दिल्ली में अस्पतालों में लोगों के भर्ती होने की संख्या स्थिर हो रही है। जितनी भी मौतें हुईं हैं उनमें लोगों को पहले से कोई बीमारी रही थी। दिल्ली में अभी 13,000 से ज्यादा बेड खाली हैं।
दिल्ली में गुरुवार को दर्ज हुए कोरोना के सर्वाधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 नए ममाले सामने आए थे, जबकि 31 और मरीजों की इससे मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई थी। इससे पहले, दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 28,395 दैनिक मामले सामने आए थे।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नौ जनवरी से 12 जनवरी के बीच जिन 97 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से 70 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जबकि 19 ने पहली खुराक ही ली थी। वहीं, आठ का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था।
जैन का दावा- मरने वालों में 75% लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
जैन ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 75 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्होंने टीके नहीं लगवाए थे। टीकाकरण करना आवश्यक है। ऐसे भी कई मरीज थे, जो संक्रमण की चपेट में आने से पहले किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।’’ मंत्री ने बताया कि अस्पतालों में संक्रमितों के लिए आरक्षित 13000 से अधिक बिस्तर (बेड) खाली हैं।
देश में एक दिन में आए ढाई लाख से ज्यादा नए मामले
देश में शुक्रवार को कोरोना के नए केस की संख्या 2 लाख 60 हजार से भी ज्यादा दर्ज की गयी, जिसमें से साढ़े 5 हजार से ज्यादा मरीजों में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 2,64,202 नए केस सामने आए है। यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है। वहीं आज सामने आए मामलो में से 5,753 मरीजों में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
BJP का साथ छोड़ने वालों पर योगी के मंत्री का तंज, बोले- 5 साल तक साथ रहकर मलाई खाने का किया काम
Advertisement