For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देखिये क्या है असली और नकली ‘मिस्टर बीन’ का मामला, पाकिस्तान की हार के बाद क्यों होने लगे ट्रेंड

दरअसल 25 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस करते हुए फोटो अपलोड की थी और कैप्शन में लिखा था “टीम अगले चैलेंज की तैयारियों में जुटी है।” जिस पर नगुगी चासुरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा था।

04:11 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

दरअसल 25 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस करते हुए फोटो अपलोड की थी और कैप्शन में लिखा था “टीम अगले चैलेंज की तैयारियों में जुटी है।” जिस पर नगुगी चासुरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा था।

देखिये क्या है असली और नकली ‘मिस्टर बीन’ का मामला  पाकिस्तान की हार के बाद क्यों होने लगे ट्रेंड
27 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे मैच के बाद से मिस्टर बीन काफी वायरल हो रहे है। जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया और मैच से पहले किसी को नहीं लगा था की पाकिस्तान यह मैच हार जाएगा। लेकिन एक ऐसा शख्स था जिसने 25 अक्टूबर को ही प्रेडिक्शन कर दी थी की ज़िम्बाब्वे यह मैच जीतेगी। इस शख्स का नाम है नगुगी चासुरा, जो की ज़िम्बाब्वे का ही नागरिक है
Advertisement
दरअसल 25 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस करते हुए फोटो अपलोड की थी और कैप्शन  में लिखा था “टीम अगले चैलेंज की तैयारियों में जुटी है।” जिस पर नगुगी चासुरा ने रिप्लाई करते हुए लिखा था। “जिम्बाब्वे के नागरिक होने के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे। एक बार तुमने असली मिस्टर बीन की बजाय नकली पाकिस्तानी बीन को दिखाया था। हम इस मामले को कल मैदान पर देखेंगे। दुआ करो कि बारिश तुम्हें कल बचा।”  नगुगी चासुरा के इस ट्वीट के बाद मिस्टर बीन की काफी चर्चा होने लगी और वो ट्रेंड करने लगे। आपको बता दें की  मिस्टर बीन का मामला यह था कि 2016 में हरारे में एक कार्यक्रम हुआ था जिसका नाम एग्रीकल्चर शो था। जिसमें पाकिस्तान की तरफ से एक नकली मिस्टर बीन भेजा गया था। यह पाकिस्तान का एक कलाकार है जो मिस्टर बीन की तरह दिखता है और उनकी नक़ल उतारता है, जिसकी तस्वीर भी चासुरा ने शेयर की।
Advertisement
 इसके बाद यह ट्वीट काफी वायरल होने लगा और लोग नगुगी चासुरा मज़ाक बनाने लगे की पाकिस्तान मजबूत टीम है ज़िम्बाब्वे नहीं हरा पाएगी। लेकिन मैच के दिन ज़िम्बाब्वे टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया और नगुगी चासुरा की प्रेडिकशन बिलकुल सही साबित हुई। वहीँ पाकिस्तान को हराते ही जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान की चुटकी लेते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत! टीम को बधाई। अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना…
Advertisement
Author Image

Advertisement
×