अश्विन- कुलदीप की बैटिंग देख फैंस ने कहा 'टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ो को कुलदीप यादव से कुछ सीखना चाहिए'
दिन की शुरुआत में श्रेयसअय्यर के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका जल्दी लग गया था और 293 पर सात विकेट हो गया था। इसके बाद लगा भारतीय टीम जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्यूंकि क्रीज़ पर दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट ऑलराउंडर और उनका साथ देने आए कुलदीप यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
05:03 PM Dec 15, 2022 IST | Desk Team
भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला गया। जहाँ दिन की शुरुआत में श्रेयसअय्यर के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका जल्दी लग गया था और 293 पर सात विकेट हो गया था। इसके बाद लगा भारतीय टीम जल्दी सिमट जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्यूंकि क्रीज़ पर दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट ऑलराउंडर और उनका साथ देने आए कुलदीप यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
Advertisement
भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम को श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीद थी जो कल के खेल के बाद नाबाद लौटे थे। हालांकि अय्यर का विकेट टीम ने काफी जल्दी गिरा दिया। श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर एबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए और अपना शतक भी पूरा नहीं कर पाए। इसके बाद अश्विन और कुलदीप ने पारी को आगे बढ़या और सूझबूझ से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों ने मिलकर 200 गेंद पर महत्वपूर्ण 92 रन जोड़े। अश्विन ने अपने करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। आश्विन ने 113 गेंद पर 58 रन की पारी खेली और कुलदीप यादव ने 114 गेंदों पर 40 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसे पहले चेतेश्वर पुजारा ने 90 और अय्यर ने 86 रन की पारी खेली। इन योगदानो के चलते भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए।
इसके बाद ट्विटर पर फैंस ने अश्विन और कुलदीप की जमकर तारीफ की। एक फैन ने लिखा “टॉप आर्डर के बल्लेबाज़ो को कुलदीप यादव से कुछ सीखना चाहिए। एक ने लिखा कि ‘अश्विन और कलदीप ने जबरदस्त बैटिंग की देखकर मज़ा गया’।
वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट ब्रैड हॉग ने लिखा ‘स्पिनर मैच जीताते हैं। कुलदीप और अश्विन ने यह बात सच कर दिखाई। इनकी साझेदारी ने भारत को एक मजबूतस्तिथि में ला दिया है।’
आपको बता दें की कुलदीप ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंद से भी कमाल किया और बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया 4 विकेट लिए। जिसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का महत्वपूर्ण विकेट शामिल था। उसे पहले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में बंगलदेश को तीन झटके दिए और उमेश यादव ने भी एक विकेट लिया। दिन का खेल का समाप्त होने तक भारतीय गेंदबाज़ो ने बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज़ों को आउट कर दिया है
Advertisement