'रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी' के सेट पर हुई शबाना और जया की दोस्ती, कभी ऐसा था दोनों का रिश्ता
बॉलीवुड में हमेशा से ही हीरोइन्स के बिच कोल्ड वॉर चलती आई है। फिर चाहे वह आज की जनरेशन की आलिया और दीपिका हो या 90s की माधुरी दीक्षित और श्री देवी। हर दौर में टॉप हीरोइन्स के बिच कोल्ड वॉर की खबरे आती ही रहती है।
03:25 PM May 27, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में हमेशा से ही हीरोइन्स के बिच कोल्ड वॉर चलती आई है। फिर चाहे वह आज की जनरेशन की आलिया और दीपिका हो या 90s की माधुरी दीक्षित और श्री देवी। हर दौर में टॉप हीरोइन्स के बिच कोल्ड वॉर की खबरे आती ही रहती है। 80s की खूबसूरत अदाकारा शबाना आज़मी को कौन नहीं जनता। फिल्मो में अपने मस्तमौला अंदाज़ के लिए जानी जानी वाली 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी शबाना आज़मी।
Advertisement
शबाना आज़मी ने अपने दौर की मशहूर अभिनेत्रियों के साथ अपने रिश्तो को लेकर पहली बार बयान दिया है। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ में पहली बार जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आने वाली है। फिल्म में उनके आलावा लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र भी नज़र आने वाले है।
शबाना ने जया बच्चन को लेकर भी बयान दिया और कहा “मैं हमेशा से ही जया की फैन रही हूँ। ” शबाना ने आगे कहा ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि मैंने अभिमान और मिली को कितनी बार देखा है। जया मेरे करियर में बहुत बड़ी प्रेरणा रही हैं। लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि वह इतनी मज़ेदार थी। करण की फिल्म के सेट पर जया की दूसरी साइड भी देखने को मिली”
शबाना ने आगे कहा की उनकी और जया की दोस्ती का श्रेय वह करण को देना चाहती है। शबाना ने बताया “उनके सेट पर माहौल काफी खुशनुमा और सुकून भरा होता है। हर अभिनेता हमेशा अच्छे मूड में होता है। करण हर अभिनेता को खास महसूस कराते हैं। किसी के बीच कॉम्पिटेशन की भावना नहीं है।”
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अगले साल रिलीज़ की जाएगी फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म में धर्मेंद्र जया बच्चन के अपोजिट नज़र आने वाले है। शोले के बाद यह उनकी एक साथ पहली फिल्म होने वाली है।
Advertisement