पैट कमिंस की आतिशी पारी के मुरीद हुए शाहरुख खान, आंद्रे रसेल की तरह डांस करने की जताई इच्छा
वैसे पैट कमिंस की इस लाजवाब पारी से न केवल टीम और उनके फैंस बल्कि टीम के मालिक शाहरुख खान भी बेहद खुश नजर आये। किंग खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर टीम के नाम एक संदेश दिया और कहा कि उनका दिल भी आंद्रे रसेल की तरह नाचना चाह रहा है। शाहरुख ने कमिंस को गले लगाने की बात भी कही।
03:40 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 के 15 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच बार चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी धमाकेदार जीत दर्ज की। जी हां, जब मैदान पर केकेआर टीम के ऑलराउंडर पैट कमिंस आये तो मानों उन्होंने इस गेम को पूरी तरह से बदल डाला। कमिंस ने 14 बॉल पर फिफ्टी जड़कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया। वहीं इस जीत के बाद आंद्रे रसेल कमिंस के चारों तरफ घूमते हुए मस्ती में डांस करते हुए नजर आये।
Advertisement
शाहरुख खान भी हुए लट्टू
वैसे पैट कमिंस की इस लाजवाब पारी से न केवल टीम और उनके फैंस बल्कि टीम के मालिक शाहरुख खान भी बेहद खुश नजर आये। किंग खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर टीम के नाम एक संदेश दिया और कहा कि उनका दिल भी आंद्रे रसेल की तरह नाचना चाह रहा है। शाहरुख ने कमिंस को गले लगाने की बात भी कही।
इस बीच शाहरुख खान ने अपनी खुशी जाहिर करके अपने ट्वीट में लिखा पैट कमिंस, मैं भी आंद्रे रसेल की तरह ही डांस करना चाहता हूं। साथ ही बाकी खिलाड़ियों की तरह ही तुमको गले भी लगाना चाहता हूं। वाह, केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा और क्या कहूं। ‘PAT’ DIYE।
महज 14 बॉल पर पर दिखाया जादू
मालूम हो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी मुंबई टीम ने सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी के बदौलत 4 विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी केकेआर ने ने 5 विकेट पर 162 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
KKR के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आते ही धमाल मचा दिया। ऑलराउंडर ने 15 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 56 रन जड़ दिए। इस बीच कमिंस ने 6 छक्के और 4 चौके जड़े। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 373.33 का रहा।
बताते चले, कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल पर फिफ्टी जमाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इससे पहले ये कमाल केएल राहुल ने किया था जब उन्होंने 14 बॉल पर फिफ्टी जमाई थी, जिनकी बराबरी अब कमिंस ने कर ली है। कमिंस ने हमवतन गेंदबाज डैनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन जड़े थे।
Advertisement