For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘बेशर्म मीडिया मांगे आर्यन खान से माफी’, KRK के बदले सुर शाहरुख खान के बेटे का किया सपोर्ट

आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB की विजिलेंस टीम ने एक ताजा रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपी है जिसके मुताबिक आर्यन खान को इस केस में जानबूझकर फंसाया गया है। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड क्रिटिक केआरके का रिएक्शन सामने आया है।

01:19 PM Oct 19, 2022 IST | Desk Team

आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB की विजिलेंस टीम ने एक ताजा रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपी है जिसके मुताबिक आर्यन खान को इस केस में जानबूझकर फंसाया गया है। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड क्रिटिक केआरके का रिएक्शन सामने आया है।

‘बेशर्म मीडिया मांगे आर्यन खान से माफी’  krk  के बदले सुर शाहरुख खान के बेटे का किया सपोर्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार
शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान ड्रग्स केस में एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ
है। इस मामले में अब एक साल बाद NCB की विजिलेंस टीम ने एक
ताजा रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंपी है जिसके मुताबिक आर्यन खान को इस केस में
जानबूझकर फंसाया गया है। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में करीब 7-8 अधिकारियों की
भूमिका सामने आई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उनपर कार्रवाई
होगी। 

Gauri Khan's health suffers as Aryan Khan's bail keeps getting delayed -  Masala

वहीं आर्यन खान ड्रग्स केस के दोबारा लाइमलाइट में आते बॉलीवुड क्रिटिक केआरके
ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। केआरके के रिएक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है
क्योंकि हमेशा बॉलीवुड की बुराई करने वाले कमाल राशिद खान की जुबान इस बार कुछ
बदली हुई नजर आ रही है। केआरके इस बार किंग खान के बेटे का सपोर्ट करते दिख रहे
हैं।

KRK Arrested: Controversial tweets of Kamaal R Khan

कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने ट्वीटर पर आर्यन खान के सपोर्ट में ट्वीट किया
है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, NCB की आंतरिक जांच
के अनुसार आर्यन खान को एक फर्जी मामले में फंसाया गया था। इसलिए अब हर बेशर्म
मीडिया हाउस को आर्यन से मीडिया ट्रायल करने के लिए आधिकारिक तौर पर सॉरी बोलना
चाहिए। बिना किसी अपराध के उन्हें 28 दिनों तक जेल में रखने के लिए सरकार भी
उन्हें मुआवजा दे।

हमेशा बॉलीवुड फिल्मों और सेलेब्स की बारे में नेगेटिव बातें करने वाले केआरके
के हालिया ट्वीट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं। ऐसे में यूजर्स
केआरके के ट्वीट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने केआरके के इस बदलते रुप को
देखकर लिखा, ‘कभी-कभी तो अच्छी बात कर
लेते हो‘। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रिया चक्रवर्ती के खिलाफ झूठे आरोपों और मीडिया
के निशान के बारे में क्या?’ एक अन्य यूजर ने
केआरके को सलाह देते हुए लिखा, ‘अपने आप को अपने
काम में व्यस्त रखो और सरकारी मामलों में कभी भी अपनी टांग मत अड़ाओ। बस एक सलाह
है‘

बता दें कि मुंबई NCB टीम ने अक्टूबर
2021 में गोवा जा रहे है एक क्रूज पर छापेमारी की थी जिसमें आर्यन खान समेत 8
लोगों को हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान और उनके दोस्त मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट पर कई धाराओं लगाई गई थीं। इस केस के चलते 28 दिनों तक आर्यन
खान को जेल में भी रहना पड़ा था हालांकि बाद में कोई पुख्ता सबूत ना मिलने पर
स्टारकिड को रिहा कर दिया गया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×