इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने अपने नाम किया ख़ास रिकॉर्ड
शमी ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पुरे किए। इसी के साथ शमी सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए है। शमी ने 80 मैच में 150 विकेट पुरे किए। उनके नाम अब 80 मैच में 151 विकेट हो गए है। इसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर के नाम था।
01:57 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team
इस समय भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है, जिसका पहला मुकाबला मंगवार को खेला गया जहाँ भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। इस मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को काफी पेरशान किया और मात्र 25 ओवर में ऑल आउट कर दिया। शमी ने इस मैच में 31 रन देकर 3 विकेट लिए और बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए।
Advertisement
शमी ने इस मैच में वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पुरे किए। इसी के साथ शमी सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए है। शमी ने 80 मैच में 150 विकेट पुरे किए। उनके नाम अब 80 मैच में 151 विकेट हो गए है। इसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर के नाम था। अजित अगरकर ने यह रिकॉर्ड 97 मैच में बनाया था।
अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करेंगे तो सबसे तेज़ 150 विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने लिया है। स्टार्क ने केवल 77 मैचों में 150 विकेट पुरे कर लिए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के सकलैन मुस्ताक है जिन्होंने 78 मैचों में 150 विकेट पुरे किये थे। तीसरे नंबर पर शमी के साथ अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ रशीद खान है। रसीद खान ने भी 80 मैचों में 150 विकेट पुरे किए थे। शमी के बाद चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट है जिन्होंने 81 मैच में 150 विकेट लिए थे। पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली है,ली ने 82 मैच में 150 विकेट लिए थे।
अगर मैच की बात करे तो रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था और शमी-बुमराह की जोड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैच में कुल 9 विकेट लिए और इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया था। इसके बाद रोहित और धवन की जोड़ी ने बिना विकेट गवाए मैच को 10 विकेट से जीत लिया। भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है।
Advertisement