शोयब अख्तर ने दी पंत और हार्दिक को सुपरस्टार बने की सलाह
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा की ऋषभ का नाम ‘ऋषभ फैंटा’ होना चाहिए। शोएब ने आगे बोलते हुए कहा ‘बहुत दिलेर प्लेयर है,डरता नहीं है इसके पास हर शॉट है।
ऋषभ पंत की बैटिंग का आजकल हर कोई दीवाना है। जब से ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट मैच अकेले दम पर जीताया है फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शतक लगा कर भारत को सीरीज जिताई है। तब से ऋषभ की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसी सूचि में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का भी नाम जुड़ गया है। शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्हें एक सलाह भी दी है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा की ऋषभ का नाम ‘ऋषभ फैंटा’ होना चाहिए। शोएब ने आगे बोलते हुए कहा ‘बहुत दिलेर प्लेयर है,डरता नहीं है इसके पास हर शॉट है। जैसे ऑस्ट्रेलिया में मैच जीताया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताई,उनमे कॉन्फिडेंस बहुत है। लेकिन ऋषभ मुझे थोड़े से ओवर वेट लगते है। उम्मीद करता हूँ की वो अपने वेट का ख्याल रखेंगे और आने वाले वक्त में खुद को स्मार्ट करेंगे। क्यूंकि हिंदुस्तान की मार्किट बहुत बड़ी है। ऋषभ गुड लुकिंग है उन्हें एक मॉडल की तरह सामने आना चाहिए। अख्तर ने कहा अच्छी सकल के मालिक है अपने आप पर फोकस रखे क्यूंकि हिंदुस्तान में जो स्टार बनता है फिर वो बहुत ही बड़ा स्टार बनता है और उस पर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जाती है। तो मेरा सुझाव यही रहेगा उनके लिए की खुद को थोड़ा फिजिकल फिट करे क्यूंकि जो टैलेंट उनके पास है आने वाले वक्त में वो बहुत सारी टीमों को मुसीबत में डालेंगे।
इसके अलावा अख्तर ने हार्दिक को लेकर भी कहा की हार्दिक पहले से काफी फिट हो गए, गेंदबाज़ी कमाल की कर रह है और जब हार्दिक गेंदबाज़ी करते है तो टीम को एक बैलेंस देते है। मैं दोनों खिलाड़ियों से यही कहना चाहूंगा की अपने आप पर फोकस रखेंगे और आने वाले टाइम में ये दोनों सुपरस्टार बनेगे।आपको बता देंगे की हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे। सीरीज में पंड्या ने 6 विकेट और लास्ट मैच में 71 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं ऋषभ पंत ने आखिरी मुकाबले में शानदार 125 रन नाबाद बनाए थे और भारत को मैच जताया था।