MP के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा के नारे', वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुहर्रम के मौके पर निकले जुलूस में कथित तौर पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे।
01:01 PM Aug 12, 2022 IST | Ujjwal Jain
राजस्थान से शुरू हुआ ‘सर तन से जुदा’ का बेरहम नारा अब मध्य प्रदेश में भी पहुँच गया है और ताजा मामले ने प्रशासन को सकते में ड़ाल दिया है। जानकारी के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मुहर्रम के मौके पर निकले जुलूस में कथित तौर पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने और हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खंडवा के अंबे चौक का बताया जा रहा है, जिसमें कई लोग नारे लगा रहे हैं। इसमें ‘सिर तन से जुदा’ नारा भी सुनाई दे रहा है। इस वीडियो के आधार पर महादेवगढ़ मंदिर और हिंदू संगठन के नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Advertisement
थाने के अंदर भी सिर तन से जुदा के नारे लगाए
The controversial slogan ‘Sir Tan Se Juda’ was allegedly raised during a Muharram procession in #Khandwa, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/YfiohOuDyV
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) August 11, 2022
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो के जरिए उन लोगों की पहचान की जा रही है जिन्होंने यह विवादित नारे लगाए हैं।नगर पुलिस अधीक्षक पूरन चंद यादव ने मीडिया को बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच कर रहे हैं और आपत्तिजनक नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है, उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
महादेव गढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल का कहना है कि पहले थाने के अंदर सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए थे, तब प्रकरण दर्ज हुआ था लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि एक बार फिर जुलूस में वही नारे लगे।
Advertisement