Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

धोखे से बाबरी को छिना लेकिन ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे....,बीच सर्वे पर भड़के ओवैसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ…

03:27 PM May 14, 2022 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ…

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज मस्जिद के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवार का सर्वे हुआ। सर्वे के बीच AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। आपको बता दें कि ओवैसी ने ये बातें गुजरात के अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कही। 
Advertisement
ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे
 ओवैसी ने कहा, ‘आप हुकूमत को नहीं बदल सकते क्योंकि आपका वोट बैंक कभी नहीं रहा। पहले बाबरी हुआ, अब ज्ञानवापी का हो रहा है। तुमने मक्कारी से बाबरी मस्जिद को छिना, लेकिन अब ज्ञानवापी को नहीं छीन पाओगे। ज्ञानवापी मस्जिद थी है और रहेगी।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी, आप, कांग्रेस  और सपा चाहती हैं कि आप मुसलमान हो तो सिर्फ़ अपने घर में रहो। ज्ञानवापी का मसला चल रहा है। क्या कांग्रेस, बसपा, आप और सपा इस मसले पर बोलीं ? सब ख़ामोश हैं क्योंकि आपका वोट बैंक नहीं रहा। 
 वादी-प्रतिवादी पक्ष ने सर्वे के कार्य में पूरा सहयोग किया
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का काम शनिवार को पहले दिन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस दौरान तहखाने के पांचों कमरों का सर्वे किया गया। आगे भी वीडियोग्राफी जारी रहेगी। सर्वे के बाद उक्त स्थानों को फिर से सील कर दिया गया है। वादी-प्रतिवादी पक्ष ने सर्वे के कार्य में पूरा सहयोग किया। सबसे पहले सर्वे की टीम सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मस्जिद परिसर में पहुंची। इस टीम के साथ कैमरे भी थे। सर्वे के लिए परिसर के अंदर गई टीम के मोबाइल बाहर ही जमा करा लिए गए। फिर टीम तहखाने की तरफ बढ़ी। तहखाना जंजीरों और तालों से जड़ा हुआ था। 

ज्ञानवापी मस्जिद : कल भी होगी सर्वे की कार्रवाई, बिसेन ने कहा-वहां कल्पना से बहुत कुछ ज्यादा

Advertisement
Next Article