Arshi Khan ने सुनाई Rakhi Sawant को खरी-खोटी कहा बार-बार धर्म बदलने पर उसे सबक मिलना चाहिए
अर्शी खान ने अर्शी खान ने राखी सावंत को गलत और आदिल को सही बताते हुए कहा कि आदिल जितनी बातें करता है वह मुद्दे की करता है मैं किसी को सही या गलत नहीं बोलेगी जो सही होगा वह जीत जाएगा वही रखी ने जो आदिल पर डेट करोड रुपए लेने की बात कही है उसे पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उसने लिए तो वह वापस कर देगा, वो ऐसा नहीं है वो एक अच्छा इंसान है राखी भी गलत नही है लेकिन आदिल जो कहता है वो सही लगता है।
11:25 AM Sep 03, 2023 IST | Desk Team
बीते दिनों से राखी सावंत लगातार सुर्खियां बटोर रही है उनके दूसरे पति रहे आदिल खान दुलारानी के जेल से बाहर आने के बाद राखी का नाम काफी चर्चा में आ रहा है तो वही जेल से बाहर आने के बाद आदिल खान ने भी राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा कि एक तरफ की बात हमेशा सच नहीं होती अब मैं जेल से आ गया हूं तो मैं आपको सच बताऊंगा।
Advertisement

इसके बाद राखी सावंत अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमरा को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रही अब उनके दोस्त अर्शी खान ने भी उन पर धर्म बदलने को लेकर तंज कसा है और कहा कि उसको सबक मिलना चाहिए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि राखी सावंत क्वेश्चन में भी थी हिंदू भी थी अब वह इस्लाम धर्म में चली गई है अल्लाह शिवाजी उसको सही कर दे आगे उन्होंने कहा कि आदिल खान जो बोल रहे हैं वह सही है साथ ही राखी पर गुस्सा करते हुए अर्शी ने कहा कि जो वह कर रही है वह गलत है साथ ही उनकी दोस्त ने अगर राखी पर कोई आरोप लगाए हैं तो पब्लिक सिटी के लिए तो नहीं हो सकते।

Advertisement
अर्शी खान ने अर्शी खान ने राखी सावंत को गलत और आदिल को सही बताते हुए कहा कि आदिल जितनी बातें करता है वह मुद्दे की करता है मैं किसी को सही या गलत नहीं बोलेगी जो सही होगा वह जीत जाएगा वही रखी ने जो आदिल पर डेट करोड रुपए लेने की बात कही है उसे पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उसने लिए तो वह वापस कर देगा, वो ऐसा नहीं है वो एक अच्छा इंसान है राखी भी गलत नही है लेकिन आदिल जो कहता है वो सही लगता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए यह बताया था कि उन्होंने आदिल खान से 29 मई 2022 को निकाह किया और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारता पीटता रहता था यहां तक की आदिल ने राखी से डेढ़ करोड़ रुपए भी लिए थे राखी सावंत ने आदिल पर एक्ट्रेस के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
Advertisement