साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 62 रन से दी मात, डूसन ने खिली शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच ने 62 रन की जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने पहले पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर 333 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 46.5 ओवर केवल 271 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के तरफ से रस्सी वन डर डुसेन ने शानदार शतक लगाया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 86 रन की पारी खेली।
12:27 PM Jul 20, 2022 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच ने 62 रन की जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने पहले पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर 333 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 46.5 ओवर केवल 271 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के तरफ से रस्सी वन डर डुसेन ने शानदार शतक लगाया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 86 रन की पारी खेली।
Advertisement
पुरे मैच की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। अफ्रीका के ओपनर जानेमन मलान और डी कॉक ने 35 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद डी कॉक को 7वे ओवर में सैम करन ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मलान और वन डर डुसेन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद मिडिल ओवर में गेंदबाज़ी करने आए मोईन अली ने मलान को डिप मिड विकेट पर लिविंगस्टोन के हाथो कैच आउट कराया। मलान जब आउट हुए तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 144 रन पर 2 विकेट था।
इसके बाद 4 नंबर पर बैटिंग करने आए एडेन मार्कराम ने डुसेन के साथ मिल कर 151 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 300 के करीब ले गए। मारक्रम ने 61 बॉल पर ने 77 रन बनाए जिसमे 9 चौके शामिल थे। वहीं डुसेन ने 38वे ओवर में सैम करन की गेंद पर चौका लगा कर अपना शतक पूरा किया। इसके बाद 46वे ओवर में गेंदबाज़ी कर रह है लिविंगस्टोन ने अपने एक ही ओवर में दोनों सेट बल्लेबाज़ों को आउट किया। जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 295 था तब मारक्रम लिविंगस्टोन की गेंद को छक्का मरने के प्रयास में डीप मिड विकेट पर बेयरस्टो के हाथो कैच आउट होगये। इसके बाद इसी ओवर की लास्ट बॉल पर डुसेन रूम बना के मारने के प्रयास में बोल्ड हो गए। इसके बाद डेविड मिलर नाबाद 24 रन और हेनरिक क्लासेन 12 रन ने स्कोर को 333 तक पहुंचाया। क्लासेन को अंतिम ओवर में कार्स ने आउट किया।
इसके 334 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा, जिन्हे केशव महाराज ने आउट किया। इसके बाद अगले ही ओवर में एनरिच नोर्टजे की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का कैच लुंगी एन्गिडी ने टपका दिया। हालाँकि बेयरस्टो इसका फायदा ज्यादा देर तक नही उठा पाए और 24वे ओवर में एडेन मार्कराम की गेंद पर स्वीप लगते हुए एलबीडबल्यू आउट हुए। इसके बाद अपना आखिरी मैच खेल रहे बेन स्टोक्स बैटिंग करने आए लकिन ज्यादा देर तक टिक नही पाए और रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में एडेन मार्कराम की गेंद पर एलबीडबल्यू होगये। इसके बाद जो रुट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल पाए और अपना विकेट देते चले गए। कप्तान जॉस बटलर भी केवल 12 रन बना कर शम्सी की गेंद पर पर आउट हुए।
इसके बाद 35वे ओवर में जो रुट ने एक तरफ से पारी को सँभालते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की। हालाँकि दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला और 37वे ओवर में एक बार फिर लिविंगस्टोन तेज़ गति से रन बनाने के लालच में लुंगी एन्गिडी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मोईन अली भी 38वे ओवर में शम्सी की गेंद हवा में मर बैठे और कैच आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने। 38वे ओवर में इंग्लैंड के 199 पर 6 विकेट गिर चुके थे। और आखिरी 12 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 135 रन की जरुरत थी। इसके बाद रुट ने सैम करन के साथ मिल कर 7वे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन नोर्टजे 45वे ओवर में रुट और सैम को बोल्ड कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीद को तोड़ दिया। जो रुट ने 77 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। नोर्टजे इसी ओवर में आदिल रशीद को भी आउट किया। इसके बाद 47 ओवर करने आए नोर्टजे ने कार्स को आउट कर इंग्लैंड को 271 रन पर ही समेट दिया और मैच को 62 रन अपने नाम किया। नोर्टजे ने मैच में कुल 4 विकेट झटके वहीँ मार्कराम और शम्सी ने 2-2 लिए। मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले वन डर डुसेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रिका तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
Advertisement