Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL में 100 से ज्यादा विकेट फिर भी नहीं मिला कोई खरीदार, इस भारतीय खिलाड़ी ने ऐसे जाहिर की अपनी नारजगी

संदीप शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “”मैं हैरान और निराश हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं बिका। मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और वास्तव में सोचा था कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। कहां चूक हुई यह भी नहीं पता।

04:40 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

संदीप शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “”मैं हैरान और निराश हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं बिका। मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और वास्तव में सोचा था कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। कहां चूक हुई यह भी नहीं पता।

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी जहाँ विदेशी खिलाड़ियों को बड़ी बड़ी रकम में ख़रीदा गया। लेकिन वहीँ कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी रहे जिनके के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाईं। इन्हीं में से एक संदीप शर्मा है जो आईपीएल में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके है फिर भी किसी टीम ने उनमे इंटरेस्ट नहीं दिखाया। इस बार आईपीएल में अनसोल्ड रहे संदीप शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी नाराज़गी जाहिर की और कहा कि वो काफी निराश है की  उन्हें इस साल मिनी ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा। 
Advertisement
संदीप शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा “”मैं हैरान और निराश हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं बिका। मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और वास्तव में सोचा था कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूँ तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। कहां चूक हुई यह भी नहीं पता। घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे। मैंने सैयद मुश्ताक अली में भी बहुत अच्छा किया। मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। 
इसके आगे संदीप ने कहा “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास किया है। मेरे हाथ में बस इतना ही है। मैं सिलेक्शन को कंट्रोल नहीं कर सकता। मौका मिले तो अच्छा, वरना मुझे और हार्ड वर्क करते रहना है। आपको बता दें कि संदीप शर्मा का बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपए थे फिर भी कोई टीम उनकी तरफ नहीं गई।  संदीप शर्मा ने अभी तक 7 आईपीएल सीजन में 104 मैचों में 26.33 की औसत से 114 विकेट लिए है। उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर चार विकेट रहा है और इकॉनमी भी 8 से काम की है जो टी20 क्रिकेट में बहुत ही बढ़िया मानी जाती है। इसके अलावा संदीप शर्मा ने आईपीएल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा 7 बार आउट किया है और हर सीजन में 12 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज़ है। हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वो इस बार किसी टीम की पसंद नहीं बन पाए। 
Advertisement
Next Article