Stone Pelting in JK: ईद की नमाज के बाद सेना पर फेंके गए पत्थर, आजाद कश्मीर के लगाए नारे
ईद से पहले राजस्थान के जोधपुर में भड़की हिंसा के बाद एक ओर इसी तरीके की खबर सामने आ रही हैं। घटना जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग जिले में हुई हैं
02:13 PM May 03, 2022 IST | Desk Team
ईद से पहले राजस्थान के जोधपुर में भड़की हिंसा के बाद एक ओर इसी तरीके की खबर सामने आ रही हैं। घटना जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग जिले में हुई हैं, जहां मस्जिद के बाहर ईद की नमाज के बाद जमकर पत्थराव हुआ हैं। इस दौरान प्रोटेस्टर ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर फेंके गए। बता दें कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई हैं।
Advertisement
असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए
मीड़िया रिपोर्ट्स के मुताबिक , ईद-उल-फितर की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दख दिया तो उन प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थरबाजी की। बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के मुताबिक यह मामूली झड़प थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी तरह की गलतफहमी थी।
सोमवार देर शाम हुए आतंकवादी हमला
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार देर शाम हुए एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। वहीं भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। तीन आतंकवादी पकड़े गए हैं। ये बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड से हमले की साजिश रच रहे थे।
Advertisement