लूट की अजीबोगरीब घटना, चोरों ने ATM तोड़ने के लिए किया बुलडोजर का इस्तेमाल, CCTV में कैंद हुई घटना
देश में इन दिनों बुलडोजर की काफी चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान भी बुलडोजर की खूब बात हो रही थी। वहीं मध्य प्रदेश में कई जगह पोस्टर पर ‘बुलडोजर मामा’ लिखा दिखायी दिया
03:53 PM Apr 25, 2022 IST | Desk Team
देश में इन दिनों बुलडोजर की काफी चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान भी बुलडोजर की खूब बात हो रही थी। वहीं मध्य प्रदेश में कई जगह पोस्टर पर ‘बुलडोजर मामा’ लिखा दिखायी दिया। इसी खबर में आंगे आपने चोरी की कई अजीब वारदात देखी होंगी लेकिन जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। वो थोड़ी आपको अजीब लगेगीं। आपने शायद ही कल्पना की हो कि चोरी के लिए कोई ऐसा अजीब तरीका अपना सकता है।
Advertisement
ATM लूटने के लिए किया बुलडोजर का इस्तेमाल किया
सोशल मीडिया पर इन दिनों ATM लूट का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं। क्योंकि, लुटेरों ने ATM लूटने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया है। ये बात सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है। बताया जा रहा है कि पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली जिले स्थित मिराज इलाके में कुछ लुटेरे बुलडोजर से आए। पहले तो एटीएम के शीशे का दरवाजा तोड़ा फिर एटीएम मशीन उखाड़कर अपने साथ ले गए।
एक्सिस बैंक के एटीएम की खुदाई कर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने पहले एक जेसीबी को चुराया और फिर उसी मशीन से एक्सिस बैंक के एटीएम की खुदाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपए थे। एटीएम मशीन के बाहर कोई सीसीटीवी नहीं था और न ही कोई गार्ड था। एटीएम मशीन तोड़कर चोर उसे थोड़ी दूर ले गए। हालांकि, कुछ दूरी पर चोरों ने एटीएम मशीन और पैसों दोनों को छोड़ दिया और बुलडोजर लेकर फरार हो गए।
Advertisement