For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा- चीन द्वारा भेजे जा रहे विमान और यु्द्धपोतों को लेकर सयंमित रहें

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मंगलवार को स्वशासित द्वीप की सैन्य इकाई से कहा कि वे चीन द्वारा दैनिक आधार पर भेजे जा रहे विमान और यु्द्धपोतों को लेकर सयंमित रहें।

04:57 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मंगलवार को स्वशासित द्वीप की सैन्य इकाई से कहा कि वे चीन द्वारा दैनिक आधार पर भेजे जा रहे विमान और यु्द्धपोतों को लेकर सयंमित रहें।

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा  चीन द्वारा भेजे जा रहे विमान और यु्द्धपोतों को लेकर सयंमित रहें
 ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मंगलवार को स्वशासित द्वीप की सैन्य इकाई से कहा कि वे चीन द्वारा दैनिक आधार पर भेजे जा रहे विमान और यु्द्धपोतों को लेकर सयंमित रहें। उन्होंने कहा कि ताइवान, चीन को संघर्ष भड़काने का मौका नहीं देगा।
Advertisement
नैंसी पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद से ताइवान 
मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने के शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निम्न सदन प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद से ताइवान पर सैन्य दबाव बनाए हुए है। चीन ने शुरुआत में इस यात्रा के जवाब में ताइवान के नजदीक समु्द्र में बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था और फिर ताइवान के ऊपर से मिसाइल दागी थी जो जापान के आर्थिक क्षेत्र में गिरी थी।
taiwan president tsai ing wen appeals amid china action for international  support to halt escalation htgp - International news in Hindi - ताइवान का  भी नहीं हो जाए यूक्रेन जैसा हाल, चीन
Advertisement
ताइवान के पश्चिमी तट पर पेंघु स्थित नौसेना के ठिकाने के दौरा किया
राष्ट्रपति वेन चीन द्वारा प्रतिदिन डाले जा रहे दबाव के बावजूद सयंमित हैं। उन्होंने ताइवान के पश्चिमी तट पर पेंघु स्थित नौसेना के ठिकाने के दौरा किया और सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ दुश्मन जितना भी उकसावे की मुद्रा में हो, हमें उतना ही संयमित रहने की जरूरत है। हमें उन्हें संघर्ष करने के लिए बहाना नहीं देंगे।’’ इस दौरान उन्होंने रडार स्क्वाड्रन, वायु रक्षा कंपनी का निरीक्षण किया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×