अफगानिस्तान में तालिबान का हमला विफल, सात आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान में तालिबान का हमला विफल, सात आतंकवादी ढेर पुल ए खुमारी 19 अक्टूबर (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में सेना की कार्रवाई में सात आतंकवादी ढेर हो गये।
06:04 PM Oct 19, 2020 IST | Desk Team
अफगानिस्तान में तालिबान का हमला विफल, सात आतंकवादी ढेर पुल ए खुमारी 19 अक्टूबर (शिन्हुआ) अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में सेना की कार्रवाई में सात आतंकवादी ढेर हो गये। सेना ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि रविवार देर रात किलागाई क्षेत्र में मुख्य राजमार्ग पर आतंकवादियों ने राजमार्ग पर कब्जे के लिए बड़े पैमाने पर हमला किया था लेकिन सेना ने हमले को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया तथा आठ और आतंकवादी घायल हुए हैं। बयान में कहा गया है कि हमले में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सेना आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगी। तालिबान समूह ने घटना पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
Advertisement
Advertisement