तमिल सिनेमा में टूटा दुखों का पहाड़, इस फेमस एक्ट्रेस ने खत्म कर ली अपनी जिंदगी
बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना स्टेज नेम दीपा रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। अदाकारा का पार्थिव शरीर उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। तमिल एक्ट्रेस की आकस्मिक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है।
तमिल सिनेमा की फेमस
एक्ट्रेस पॉलिन जेसिका उर्फ दीपा के मौत से इंडस्ट्री हिल गया है। एक मीडिया
रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली है। 29 साल की पॉलिन
जेसिका को लोग दीपा के नाम से जानते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना स्टेज नेम
दीपा रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
है। अदाकारा का पार्थिव शरीर उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। तमिल
एक्ट्रेस की आकस्मिक मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है।
दीपा की मौत के
बाद से मीडिया में कई अफवाहें हैं। एक्ट्रेस की मौत के कई कारण बताए जा रहे हैं।
हालांकि अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की
मानें तो एक्ट्रेस की पर्सनल जिंदगी में काफी स्ट्रेस था। एक्ट्रेस के माता-पिता
उनकी शादी उनकी मर्जी के बगैर करना चाह रहे थे।
खबरों के मुताबिक
अदाकारा दीपा किसी और से प्यार करती थीं। लेकिन उनके प्यार को शादी का मुकाम हासिल
करने में कई दिक्कतें आ रही थी। जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने ये बेहद चौंकाने
वाला कदम उठा लिया है। हालांकि अभी दीपा की मृत्यु के बाद जांच एजेंसियां मामले की
पड़ताल में बिजी हैं।
बता दें कि
एक्ट्रेस दीपा चेन्नई के विरुगमबक्कम में मल्लिकाई एवेन्यू नाम के अपार्टमेंट में
अकेले रहा करती थीं। दीपा की मौत इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हुई है।
दीपा तमिल सिनेमा
की उभरती स्टार थीं। जो फिल्म वैधा में एक अहम किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म के
अलावा एक्ट्रेस ने थुप्परिवलन में भी काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपा
के पास कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी थे। लेकिन इससे पहले ही अदाकारा ने अपनी जिंदगी
कथित तौर पर खत्म कर ली। दीपा की मृत्यु की खबर से उनके फैंस को भी झटका लगा है।