टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'टेप से नंगे तार ढ़के जाते हैं लेकिन ये तो....' उर्फी जावेद के नए कारनामे को देख ये क्या बोल गए यूजर्स!

इस बार उर्फी को देख सभी उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि ये कौन-सा फैशन सेंस है? दरअसल, अब नए वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों के बिना दिखाई दे रही हैं। हालांकि उन्होंने लाल टेप की मदद से अपनी बॉडी को अच्छे से कवर कर रखा है।

01:33 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

इस बार उर्फी को देख सभी उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि ये कौन-सा फैशन सेंस है? दरअसल, अब नए वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों के बिना दिखाई दे रही हैं। हालांकि उन्होंने लाल टेप की मदद से अपनी बॉडी को अच्छे से कवर कर रखा है।

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक नए कारनामे के साथ इंटरनेट पर इस वक़्त तबाही मचा रही हैं। आपको बता दें, जब भी उर्फी सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करे तो समझ जाना चाहिए कि अब तहलका होने वाला है। लोगों के कुछ अजीबों-गरीब तो कुछ मज़ेदार कमेंट्स का सिलसिला भी शुरू होने वाला है। कुछ ऐसा ही इस वक़्त देखने को मिल रहा है क्योंकि अब उर्फी ने एक नया पोस्ट शेयर कर दिया है। 
इस बार उर्फी को देख सभी उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि ये कौन-सा फैशन सेंस है? दरअसल, अब नए वीडियो में उर्फी जावेद कपड़ों के बिना दिखाई दे रही हैं। हालांकि उन्होंने लाल टेप की मदद से अपनी बॉडी को अच्छे से कवर कर रखा है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उर्फी किसी दीवार पर टेप से बंधी हुई हो। ये टेप किसी जाल का इफेक्ट दे रही है। 
उनकी इस क्रिएटिविटी को देख अब हर कोई दंग है। वहीं, ट्रोलर्स भी अपने काम पर लग गए हैं। धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर अब उर्फी जावेद और उनके फैशन सेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुछ लोग उन्हें देश से निकालने की मांग कर रहे हैं तो कोई उन्हें गंदी गालियां दे रहा है। वहीं ट्रोलर्स मज़ेदार कमेंट्स करने से भी पीछे नहीं हट रहे। 

Advertisement

एक यूजर्स ने लिखा, ‘अच्छी बात है इसको चिपका दिया, अब कोई इसको निकालना नहीं प्लीज, वर्ना ये पता नहीं क्या-क्या करेगी।’ तो एक शख्स ने कमेंट किया, ‘हमेशा अन एक्सपेक्टेड।’ किसी ने लिखा, ‘दुनिया का आठवां अजूबा।’ एक यूज़र ने लिखा, ‘टेप से नंगे तार ढ़के जाते हैं लेकिन ये तो अपने चुनूं-मुनू ढक रही है।’

एक ट्रोलर बोला, ‘टेप लगाने वाले के तो मज़े हैं, सही है टेप निकालते टाइम हेयर रिमूव भी हो जाएंगे लेकिन आपको दर्द बहुत होगा।’ उर्फी के एक ट्रोलर ने कहा, ‘आंटी जी को देखो क्या कर रहीं है? लगता है बचपन से आंटी का ड्रीम था नंगा बनने का बड़े होकर।’ अब कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को खरी-खोटी सुनाई जा रही है।  
Advertisement
Next Article