'तात्या बिच्छू ने उर्फी की आत्मा इसमें डाल दी', मान्या सिंह के इस वायरल वीडियो को देख बोले ट्रोलर्स
वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ अतरंगी ट्राई किया है। उन्होंने खुद को ऐसे तैयार किया कि लोगों को समझ नहीं आया कि उन्हें हुआ क्या है। मान्या सिंह का ये नया अवतार देख फैंस शॉक्ड है और अब उन्हें उर्फी से कम्पेयर किया जा रहा है।
03:15 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और फेमिना मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट रनर अप मान्या सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो वैसे तो एक बड़ा मैसेज देता है लेकिन शायद कुछ लोगों को ये खास मैसेज समझ नहीं आया। शायद इसीलिए एक्ट्रेस ट्रोल हो गईं और लोगों ने उन्हें उर्फी 2.0 तक कह डाला। वीडियो वायरल होते ही ट्रोलर्स ने मान्या सिंह की बैंड बजा दी है।
Advertisement

Advertisement
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने कुछ अतरंगी ट्राई किया है। उन्होंने खुद को ऐसे तैयार किया कि लोगों को समझ नहीं आया कि उन्हें हुआ क्या है। मान्या सिंह का ये नया अवतार देख फैंस शॉक्ड है और अब उन्हें उर्फी से कम्पेयर किया जा रहा है क्योंकि जिस हुलिए में वो सड़क पर चलती और वीडियो बनती दिखाई दी ऐसा तो सिर्फ उर्फी ही कर सकती है।

दरअसल, इस वीडियो में मान्या सिंह ने अपनी बॉडी के एक पोर्शन को व्हाइट कलर से पेंट किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो एक स्टेटमेंट बना रहीं हैं। हाफ ब्लैक कलर और हाफ वाइट कलर की स्किन के साथ उन्होंने कलर कोर्डिनेट कर कपड़े भी पहने हैं और इसी अंदाज़ में वो मुंबई की सड़कों पर कैट वॉक करती दिखीं। जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया। साथ ही मान्या ने वीडियो शेयर कर लोगों से ये भी पूछा कि वो कौनसा साइड प्रेफर करेंगे ?
ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक यूज़र ने लिखा, ‘क्या आप सच में ऐसा करना चाहती हैं और स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं? मेरा मतलब है कि कोई दूसरा रास्ता नहीं है?’ तो एक यूज़र ने एक्ट्रेस के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ‘दोनों साइड्स आपके ओरिजिनल रंग से मैच नहीं करते। पहले अपना साइड डिसाइड करें और फिर स्टेटमेंट दें।’ तो किसी ने उन्हें उर्फी का दूसरा पार्ट बता दिया। वहीं एक ट्रोलर ने लिखा, ‘तात्या बिच्छू ने उर्फी की आत्मा इसमें डाल दी लगता है।’

अब कुछ इसी तरह से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, उनकी कोशिश तो यही थी कि लोग समझेंगे कि काले और गोरे रंग के लोग दोनों ही ज़रूरी होते हैं। हर किसी की जान कीमती है लेकिन यहां तो मामला उल्टा ही पड़ गया।
Advertisement