Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को मिला हथियार, IPL में मचा रहा है धमाल

अपनी इस पारी के बाद कार्तिक ने बता दिया है की टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो टीम इंडिया का खतरनाक हथियार बन सकते हैं

11:47 AM Apr 17, 2022 IST | Desk Team

अपनी इस पारी के बाद कार्तिक ने बता दिया है की टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो टीम इंडिया का खतरनाक हथियार बन सकते हैं

IPL 2022 का रोमांच सभी के सर चढ़ कर बोल रहा है जिसकी वजह है खिलाडियों का दमदार खेल। इस सीजन के 27वें मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराकर तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। बैंगलोर की इस जीत में दिनेश कार्तिक का रोल सबसे एहम रहा। क्योंकि उन्होंने उस समय आकर टीम की पारी को संभाला जब आरसीबी एक समय 92 रन तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कार्तिक ने शाहबाज अहमद के साथ 97 रनों की शानदार साझेदारी की और बैंगलोर को पांच विकेट पर 189 रन तक पहुंचाया। 
Advertisement
कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान महज 34 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रनों की धमाकेदार और नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद कार्तिक ने बता दिया है की टी20 वर्ल्ड कप के लिए वो टीम इंडिया का खतरनाक हथियार बन सकते हैं। कार्तिक ने मैच के बाद कहा भी कि वह अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहते हैं और इसलिए भारतीय टीम में वापसी के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा करूं। भारतीय टीम के लिए खेलना मेरा प्रमुख लक्ष्य है। मेरे क्रिकेट करियर की यात्रा का यह एक बड़ा हिस्सा है। मैं वह सारी चीजे कर रहा हूं, जिससे मुझे देश के लिए खेलने मौका मिले।’ 
आपको बता दें कार्तिक इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबलों में 197 यानि लगभग 200 की एवरेज से और 209 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं वो अब तक खेली 6 पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए और 5 बार नाबाद रहे हैं। कार्तिक इस सीजन किस फॉर्म में हैं इसका अन्दाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं की उन्होंने कल के मैच में मुस्तफिजुर रहमान के एक ही ओवर में 4 चौके और 2 छक्के जड़ कर 28 रन बना दिए।
Advertisement
Next Article