Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बुमराह शमी के सामने अंग्रेजो ने टेके घुटने, पहले वनडे में भारत ने 10 विकेट से इंग्लैंड को दी मात

भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर बैटिंग करते हुए रोहित धवन की जोड़ी ने 19वें ओवर में 114 रन बना कर मैच को जीत लिया

11:25 AM Jul 13, 2022 IST | Desk Team

भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर बैटिंग करते हुए रोहित धवन की जोड़ी ने 19वें ओवर में 114 रन बना कर मैच को जीत लिया

कल भारत के लिए दिन बहुत ही अच्छा था, भारत जो करता वो उसके हक़ में जा रहा था। भारत ने पहले टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया। ओवल में मौसम भी तेज़ गेंदबाज़ी के अनुकूल था,जहाँ गेंद स्विंग हो रही थी। जब गेंद स्विंग हो रही हो और उसका फ़ायदा बुमराह-शमी नहीं उठाया ऐसे कैसे हो सकता है। स्विंग कंडीशन में बुमराह-शमी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया। भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर बैटिंग करते हुए रोहित धवन की जोड़ी ने 19वें ओवर में 114 रन बना कर मैच को जीत लिया 
Advertisement
अपना पहला और पारी का दूसरा ओवर डालने आए बुमराह ने एक ही ओवर में जेसन रॉय और रुट को आउट कर इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए। रॉय और रुट अपना खता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद शमी ने तीसरे ओवर में बेन स्टोक्स को भी खता खोलने नहीं दिया और विकेट के पीछे पंत के हाथो कैच कराया। इसके बाद बैटिंग के लिए आए इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने शमी के इस ओवर में दो चौके लगाए। लेकिन एकतरफ से बुमराह की घातक गेंदबाज़ी चल ही रही थी। बुमराह ने इनिंग के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर इन्फॉर्म बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को भी ऋषभ पंत के हाथो कैच कराया। इसके बाद बुमराह ने 8वें ओवर में स्विंग होती गेंद पर लियम लिविंगस्टोन को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया। 
बुमराह ने अपने पहले 4 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज़ों को आउट किया। जिस तरह की गेंदबाज़ी बुमराह और शमी कर रहे थे एक समय लग रहा था की इंग्लैंड की टीम 50 का आकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लेकिन कप्तान जोस बटलर और मोइन अली ने मिल कर 26 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 50 के पर किया। 14वां ओवर डालने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने अली को आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। इसके बाद शमी ने 15वे ओवर में बटलर को शार्ट गेंद डाली जिसपर बटलर ने शॉर्ट मारा और मिड विकेट पर सूर्यकुमार के हाथो कैच आउट हो गये। बटलर ने 30 रन बनाए। जब बटलर आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 59 रन था इसके बाद निचलेक्रम के बल्लेबाज़ों में विली और कार्स ने रन बना कर इंग्लैंड को 100 के पर पहुंचाया। कार्स और विली को बुमराह ने आउट किया और ओवरटोन को शमी ने। इस तरह इनिंग में बुमराह ने 6 विकेट लिए, शमी 3 और कृष्णा ने। 
111 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गवांए मैच को 10 विकेट से जीत लिए। भारत ने इंग्लैंड को वनडे में पहली बार 10 विकेट से मात दी है। रोहित-धवन ने एक बार फिर भारत के लिए 100 रन से ऊपर की पार्टनरशिप की। उनकी यह 18 शतकीय साझेदारी थी। रोहित शर्मा फॉर्म में वापस आते हुए शानदार 58 गेंद पर 76 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे 5 छक्के और 6 चौके लगाए रोहित ने। वहीं लम्बे समय के बाद भारत के लिए वापसी करते हुए धवन ने 31 रन बनाए जिसमे 4 चौके शामिल थे। तीन मैच की सीरीज में भारत अब 1-0 से आगे है और दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाना है। 
Advertisement
Next Article