एक्टिंग करियर पर Swara Bhaskar ने बयां किया अपना दर्द, बोली- 'जितना काम मिलना चाहिए नहीं मिलता...'
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस का मानना है कि उन्होंने जानबूछकर अपने करियर को जोखिम में डाला है। इतना ही नहीं अब उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।
12:38 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। स्वरा की एक्टिंग जितनी दमदार है वह असल जिदंगी में भी उतनी ही बेबाक हैं। अभिनय के साथ-साथ स्वरा अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं। हर मुद्दे पर वह खुलकर अपनी बात रखती हैं चाहे फिर वो मुद्दा फिल्मी हो या राजनैतिक।
स्वरा कभी भी अपनी बात सामने रखने से पीछे नहीं हटती हैं। हालांकि इस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का भी सामने करना पड़ता है उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है इतना ही नहीं एक्ट्रेस को रेप से लेकर जान से मारने तक की धमकियां भी मिल चुकी हैं। वहीं अब स्वरा ने खुलासा किया है कि इन सबका असर उनके काम पर भी पड़ने लगा है।
स्वरा भास्कर ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की। वहीं उनका मानना है कि उन्होंने अपने जानबूझकर अपने एक्टिंग करियर को मुश्किल में डाला है। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरा काम सबसे ज्यादा प्यारा है। मैंने जानबूझकर रिस्क लिया और इस रिस्क की बड़ी कीमत है, अब मुझे उतना काम नहीं मिल रहा है।’
फिल्में ना मिलने को लेकर स्वरा ने कहा, ‘मुझे वैसे ऐसा फील नहीं होना चाहिए लेकिन यह साफ है कि मुझे उतना काम नहीं मिलता है।मैं 6-7 ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रही हूं, मैंने वेब सीरीज में भी लीड रोल किया है। वहीं मुझे कभी भी खराब रिव्यू नहीं मिले। मेरे करियर का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर रहा है। लेकिन मुझे जो भी मौके मिले हैं, मैं उससे कई गुना अच्छी एक्टर हूं और उससे ज्यादा करने की काबिलियत भी रखती हूं।’
बता दें कि अपने फिल्मी करियर में स्वरा भास्कर कई सुपरहिट फिल्मों को हिस्सा रही हैं। उन्होंने कंगना और करीना से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया है। ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘निल बटे सन्नाटा’, तनू वेड्स मनु, रांझणा जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए स्वरा के लिए खूब तारीफें मिली हैं।
Advertisement
Advertisement