विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर हुई थी 'द डर्टी पिक्चर'?, एक्ट्रेस को है इसे ठुकराने पर अफ़सोस?
‘द डर्टी पिक्चर’ जब रिलीज़ हुई थी तो इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। विद्या बालन की एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। उन्होंने फिल्म मे एक ऐसा करैक्टर प्ले किया जिसकी विद्या से कोई उम्मीद नहीं कर सकता था। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क का किरदार विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था?
03:26 PM Apr 30, 2022 IST | Desk Team
‘द डर्टी पिक्चर’ जब रिलीज़ हुई थी तो इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था। विद्या बालन की एक्टिंग देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। उन्होंने फिल्म मे एक ऐसा करैक्टर प्ले किया जिसकी विद्या से कोई उम्मीद नहीं कर सकता था। फिर क्या था उनकी इस अनकन्वेंशनल एक्टिंग के बाद वो इंडस्ट्री पर छा गयी। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क का किरदार विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर किया गया था?
Advertisement
लेकिन कंगना ने इसे करना से मना कर दिया था। इस फिल्म में सिल्क का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन की काफी सराहना की गई। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। वही अब कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले ये ऑफर उन्हें मिला था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।
कंगना रनौत ने कहा, “ये सच नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि द डर्टी पिक्चर, जैसा मैं हमेशा कहती हूं, बहुत ही अच्छी थी! लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इसे विद्या बालन से बेहतर कर पाती क्योंकि फिल्म में वो बहुत बेहतरीन थीं। लेकिन हां, कई बार मुझे महसूस हुआ कि मैंने फिल्म को पोटेंशियल नहीं देखा।” इसके अलावा कंगना ने वह एक मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस हैं जो पैरेलेल या ऑफ बीट फिल्म्स करती हैं।
कंगना रनौत ने कहा, “मैंने कभी भी राजकुमार हिरानी या संजय लीला भंसाली या यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन, वाईआरएफ या किसी और खान फिल्म्स की कन्वेंशनल फिल्म्स नहीं की। मैंने इनमें से किसी की फिल्म में काम नहीं किया फिर भी मैं एक टॉप लीडिंग एक्ट्रेस हूं, जिसने खुद अपना नाम कमाया है। यह अपने आप में ही केस स्टडी है।”
कंगना रनौत ने आगे कहा, “मैं द डर्टी पिक्चर में अवसर देखने में असफल हो गई, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है।” आपको बता दे, कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ का ट्रेलर हाल ही मे रिलीज़ हुआ है साथ ही कंगना ने कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड में अपने 16 साल पूरे किए हैं।
Advertisement