Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लड़की ने boyfriend का phone किया चेक, मिला कुछ ऐसा, जिसे देखकर उड़ गए होश

कई बार एक फोन दो प्रेमियों के बीच दरार लाने का कारण भी बन जाता है। इस कपल के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक दिन अचानक से लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया। इस दौरान उसे कुछ ऐसा मिला कि वो शोक हो गई।

05:36 PM Sep 15, 2023 IST | Kajal Jha

कई बार एक फोन दो प्रेमियों के बीच दरार लाने का कारण भी बन जाता है। इस कपल के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक दिन अचानक से लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया। इस दौरान उसे कुछ ऐसा मिला कि वो शोक हो गई।

कई बार एक फोन दो प्रेमियों के बीच दरार लाने का कारण भी बन जाता है। इस कपल के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक दिन अचानक से लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया। इस दौरान उसे कुछ ऐसा मिला कि वो शोक हो गई। 
Advertisement
आज की पीूढ़ी का ज्यादा टाइम सोशल मीडिया यौ फोन पर बीतता है। फोन हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन गया है जिसके बिना रहना शायद इंपोसिबल होगा। सुबह से शाम तक हम उस पर इतना निर्भर हो गए हैं कि सारा काम उसी के माध्‍यम से करने लगे हैं। लेकिन कई बार यह हमारे लिए मुसीबत भी खड़ा कर देता है। अब इस मह‍िला को ही देख‍िए लिजिए सोच रही थीं कि जिस व्‍यक्‍त‍ि के साथ वह रिश्ते में हैं। वे बेहद सच्चा है। उसका बॉयफ्रेंड उन्‍हें बेहद प्‍यार करता है। लेकिन एक दिन अचानक बॉयफ्रेंड का का फोन चेक किया। इस दौरान उसे कुछ ऐसा मिला कि वो शोक हो गई। 
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाली ल‍िली ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है। उन्‍होंने कहा, मैं हमेशा से मानती थी कि मेरा बॉयफ्रेंड मूझसे से बहुत प्यार करता है। लेकिन एक दिन अचानक मुझे शक हुआ और आधी रात को उठकर मैंने उसका फोन चेक किया। मूझे उसके फोन में हजारों ऐसे मैसेज देखे, जिसमें मेरा मजाक उड़ाया गया था। अपने दोस्‍तों से बातचीत में मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरी बॉडी को लेकर गंदी बातें कीं।  यहां तक कहा कि वह सार्वजन‍िक रूप से मुझे बर्दाश्त नहीं कर सकता।
 मैसेज में घंटों मेरे बारे में बातें की और वह भी घट‍िया बातें। इसके बाद से मैं खुद को अनसेफ महसूस करने लगी हूं। पहले मैं फोन नहीं देखना चाहती थी। मुझे लगता था कि यह गलत है और लेकिन में खुद को रोक नहीं पाई। बाद में मुझे जो दिखा वह डराने वाला था। मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे अंतरंग अंगों को ‘अजीब’ कहा। कहा कि वह उन चीजों से नफरत करता है जो मैंने बिस्तर पर कीं और घटिया चुटकुले बनाए। ऐसी बातें कहीं जो किसी मह‍िला के लिए नहीं कहीं जा सकतीं।
Advertisement
Next Article