'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ को मिला नया प्रोड्यूसर, क्या विक्की कौशल को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता..?
‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ 200 करोड़ से अधिक बजट की फिल्म है जिस वजह से रोनी ने इस फिल्म से अपना किनारा कर लिया है। खबरों का माने तो जियो स्टूडियो फिल्म पर पैसे लगाने को तैयार है लेकिन उन्हें विक्की कौशल पर भरोसा नहीं है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘द इम्मॉर्टल
अश्वत्थामा’ काफी टाइम से ठण्डे बस्ते
में पड़ी हुई है। कोरोना से पहले इम्मोर्टल अश्वत्थामा नाम से एक फिल्म चर्चा
में थी। विक्की कौशल की हिट फिल्म उरी की टीम इस फिल्म को बनाने के लिए पूरी तरह
से तैयार थी। लेकिन कोविड की वजह से लॉकडाउन में बहुत से लोगों को फाइनेंशियल
दिक्कत से गुजरना पड़ा और इम्मोर्टल अश्वत्थामा के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला भी
इससे अछूते नहीं रहे। ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ 200 करोड़ से अधिक बजट की फिल्म है जिस वजह से रोनी ने इस
फिल्म से अपना किनारा कर लिया है। खबरों का माने तो जियो स्टूडियो फिल्म पर पैसे
लगाने को तैयार है लेकिन उन्हें विक्की कौशल पर भरोसा नहीं है।
बढ़ गई विक्की
कौशल की मुश्किलें-
विक्की कौशल की
हिट फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने लॉकडाउन से पहले ‘द इम्मॉर्टल
अश्वत्थामा’ बनाने की घोषणा की थी।
सब सही ही जा रहा था लेकिन कोविड की वजह से फिल्म ठण्डे बस्ते में चली गई। अब जब
स्थिति सही हुई तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ से दूरी बना ली है। इसके बाद से आदित्य धर नए प्रोड्यूसर
की तलाश में थे। जो उनकी फिल्म पर पैसे लगा सकें। खबरों की मानें तो आदित्य की
तलाश जियो स्टूडियो पर आकर खत्म हो चुकी है। लेकिन अब फिल्म के लीड रोल विक्की
कौशल की मुश्किलें बढ़ गई है।
एक मीडिया
रिपोर्ट की माने तो जियो स्टूडियो आदित्य धर की फिल्म पर पैसे लगाने को तैयार तो
है लेकिन विक्की कौशल पर नहीं। जी हां प्रोडक्शन हाउस को लगता है कि इतने बड़े बजट
की फिल्म में विक्की कौशल को कास्ट किया जाना सही नहीं है। जियो स्टूडियो फिल्म
में किसी बड़े बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करना चाहती है।
क्या दोस्ती छोड़ेंगे
आदित्य..?
बड़े पर्दे पर
किसी की स्टार की फिल्म धड्डले से फ्लाप हो रही है। चाहें वो अक्षय कुमार की
पृथ्वीराज चौहान हो या रणबीर कपूर की शमशेरा। ऐसे में फिल्म के मेकर्स को लगता है
कि ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में किसी ऐसे
स्टार को कास्ट किया जाना चाहिए जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर तक आए। खबर है
कि जियो स्टूडियोज की पहली पसंद ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह हैं। वहीं आदित्य की पहली
पसंद विक्की ही हैं। एक तरफ विक्की आदित्य के दोस्त हैं, दूसरी तरफ विक्की इस फिल्म के लिए काफी तैयारियां भी कर चुके हैं। ऐसे में
विक्की को आधे रास्ते लाकर मझधार में छोड़ना आदित्य को सही नहीं लग रहा है। ऐसे में
अब देखना होगा कि आदित्य दोस्ती छोड़ेंगा या फिर नया प्रोड्यूसर ढूंढेंगे।