Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टीवी पर नहीं होगी 'द कपिल शर्मा' शो की वापसी! जानें क्या है इसके पीछे की वजह

कपिल शर्मा का शो ओटीटी कॉमेडी को लेकर तैयारी कर रहा है। जहां खबरों की मानें तो अब कपिल शर्मा शो की वापसी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

04:43 PM May 27, 2022 IST | Desk Team

कपिल शर्मा का शो ओटीटी कॉमेडी को लेकर तैयारी कर रहा है। जहां खबरों की मानें तो अब कपिल शर्मा शो की वापसी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।

छोटे परदे की सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अलविदा कह चूका हैं। हलाकि के सभी फैंस इस बात से काफी दुखी हुए थे।  और जल्द ही शो की वापसी की मांग भी कर रहे थे। वही शो के सभी स्टारकास्ट ने शो के रैपअप की पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।  वही कहा जा रहा था की शो कुछ समय के लिए बंद किया गया हैं और फिर ये शो जल्द ही टीवी पर वापसी कर लेगी।  लेकिन अब जो खबरे सामने आ रही उसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
Advertisement
टीवी पर नहीं होगी ‘द कपिल शर्मा’ शो की वापसी!
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा का शो ओटीटी कॉमेडी को लेकर तैयारी कर रहा है। जहां खबरों की मानें तो अब कपिल शर्मा शो की वापसी टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो सकती है।  हालांकि अभी तक इन खबरों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।  नहीं इसकी पुष्टि मेकर्स ने की हैं नहीं किसी स्टारकास्ट ने।  यहां तक की कपिल ने भी अभी तक इस  बारे खुल कर सामने नहीं आए हैं।  
अपने शो के साथ और एक्स्प्लोर करना चाहते हैं कपिल 
वही अब खबर तो ये भी है कि कपिल शर्मा अपने आपको टीवी तक सीमित नहीं रखना चाहते। जिसके कारण कहा जा रहा है कि कपिल ओटीटी की दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं।  ऐसे में हो सकता है कि कपिल का टीवी शो सोनी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी शिफ्ट हो सकता है। हलाकि की इस खबर पर भी आधिकारिक पुष्टि आनी  बाकी हैं।
   
इस वजह से ऑफ एयर हुआ हैं शो 
वही कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ कनाडा के टूर पर जा रहे हैं। इस टूर में कपिल के साथ चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी जाएंगे। इसी वजह से शो फिलहाल ऑफ एयर हो गया है।  ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा दोबारा कब इस शो के नए एपिसोड लेकर लौटते हैं।   
Advertisement
Next Article