इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मुकाबला आज, सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है। आज का मैच जो भी जीतेगा वो सीरीज अपने नाम करेगा। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया था।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है। आज का मैच जो भी जीतेगा वो सीरीज अपने नाम करेगा। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 68 रन से हराया था।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने ब्रिस्टल में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली के शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका को 41 रन से हराया था। अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार 72 रन की पारी खेली थी लकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके थे। वहीँ कार्डिफ में दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 68 रन से हराया था। जिसमे रिली रोसो ने 96 रन की बेहतरीन इनिंग खेली थी।
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीता है। पहले भारत से वनडे और टी20 सीरीज में हार मिली थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। बटलर की टीम आज का मैच जीत कर बटलर की कप्तानी में पहली सीरीज जीतना चाहेगी। वहीँ कप्तान डेविड मिलर भी आज का मैच जीत कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे। इस टी20 सीरीज में अभी तक पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दोनों मैच में 200 के पर का स्कोर बनाया है।
आज भी दोनों टीम टॉस जीत कर बड़ा स्कोर बनाने को देखगी। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो मोईन अली और बटलर ने अभी तक बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया है और गेंदबाज़ी में क्रिश जॉडर्न और टॉपले असरदार रहे है। वहीँ साउथ अफ्रीका की तरफ से रिज़ा हैंड्रिक्स ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया है। उनके अलावा रोसो और स्टब्स ने बढ़िया पारी खेली है। बैटिंग में कप्तान मिलर और डी कॉक का रन बना जरुरी होगा। गेंदबाज़ी में तबरेज़ शम्सी और लुंगी एन्गिडी अच्छी गेंदबाज़ी की है।
प्लेइंग 11 की बात करें तो दोनों टीमें पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही उतरते हुए दिख सकती है। ज्यादा बदलाव की जरुरत है नहीं।