Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बाजारों में फिर लौटी सोने-चांदी की चमक, जानिए कितने रूपये की हुई बढ़ोतरी

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 251 रुपये की बढ़त के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

04:53 PM Sep 08, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 251 रुपये की बढ़त के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

देश में हर दिन सोना और चांदी में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। यह बढ़ोतरी लॉकडाउन के बाद देश में दोबारा अर्थव्यवस्था उठने के बाद देखा जा रहा हैं। लॉकडाउन से पहले सोना का    मूल्य 10 ग्राम 32,000 के तकरीबन था लेकिन महंगाई की चरम सीमा पार होने के काऱम गुरूवार को सोना का मूल्य 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, बताया जा रहा कि सोने में 251 रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई । गौरतलब इस बात की जानकारी  एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने औपचारिक तौर से सांझा की हैं।   
Advertisement
250 रूपये की बढ़ोतरी के साथ सोना में भारी उछाल 
 इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 862 रुपये की मजबूती के साथ 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। चांदी का पिछला बंद भाव 54,072 रुपये प्रति किग्रा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव बृहस्पतिवार को 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।’’
Advertisement
Next Article