भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने लगाया दोहरा शतक, टीम इंडिया में जल्द वापसी हो सकती है
मुंबई और हैदराबाद के मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। पहले दिन का खले समाप्त होने तक अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगा दिया था और दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे थे सरफ़राज़ खान। इसके बाद दूसरे दिन के पहले सत्र में राहणे ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया और उनका अच्छा साथ देते हुए सरफ़राज़ ने भी अपना शतक पूरा किया
03:22 PM Dec 21, 2022 IST | Desk Team
भारतीय घरेलु क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाए रहे है। जहाँ भारतीय टीम से बाहर चल रहे है खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें एक वक्त पर भारतीय टीम के अहम हिस्सा रह चुके अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है। रहाणे इस समय मुंबई की कप्तान कर रहे है और हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे है मुकाबले में उनके बल्ले से खूब रन निकले है। उनके अलावा युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और सरफ़राज़ खान ने भी जबरदस्त पारी खेली।
Advertisement
मुंबई और हैदराबाद के मैच का आज दूसरा दिन खेला जा रहा है। पहले दिन का खले समाप्त होने तक अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगा दिया था और दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे थे सरफ़राज़ खान। इसके बाद दूसरे दिन के पहले सत्र में राहणे ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया और उनका अच्छा साथ देते हुए सरफ़राज़ ने भी अपना शतक पूरा किया। इस बिच दोनों ने मिलकर चौथे विकेट लिए 196 रन की साझेदारी की। रहाणे दोहरा शतक लगाने के बाद तनय त्यागराजन की गेंद पर बोल्ड होगये। रहाणे ने 261 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 204 रन बनाए। 11 महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे ने इस दोहरे शतक से भारतीय टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटका दिया है। अब देखा होगा की रहाणे इस पुरे सीजन अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाते है या नहीं। तभी चयनकर्ता उनपर कुछ फैसला ले पाएंगे। इसे पहले उनके साथ खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने भी काउंटी क्रिकेट में जबदरस्त प्रदर्शन कर के भारतीय टीम में अपनी जगह वापस पाई थी। रहाणे भी यही उम्मीद कर रहें होंगे।
खबर लिखे जान तक मुंबई ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 613 रन बना कर घोषित कर दी थी सरफराज खान ने नाबाद 126 की पारी खेली । इसे पहले यशस्वी जयसवाल ने 162 रन और सूर्यकुमार यादव ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली है।
Advertisement