MP के पत्रकारों की वायरल फोटो पर सियासत हुई शुरू
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक पत्रकार एवं कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में अर्धनग्न किए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा
07:15 PM Apr 08, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में एक पत्रकार समेत लगभग आधा दर्जन लोगों की बिना कपड़ों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में थाना प्रभारी मनोज सोनी और एक अन्य पुलिस कर्मचारी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक पत्रकार एवं कुछ अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में अर्धनग्न किए जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘नए भारत’ की सरकार सच से डरती है।
Advertisement
राहुल गांधी का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण! या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो। ‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है।’’ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक नाट्य कलाकार की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक पत्रकार सहित कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें लॉकअप में अर्धनग्न होने के लिए बाध्य कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि लॉकअप में अर्धनग्न अवस्था में इनका फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया एवं दो पुलिस अधिकारियों को बृहस्पतिवार रात को लाइन हाजिर कर दिया है।
कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आई
इस मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सीधी में मीडिया से जुड़े लोगों की जिस तरह की तस्वीर सामने आयी है, वह बेहद शर्मनाक है। वह बोले कि जिस तरह के राजनीतिक दबाव की बात सामने आ रही है, उसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए. इस पूरे मामले में दोषियो पर जो कार्यवाही की गयी है, वो नाकाफी है। शिवराज सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह व्यवहार बेहद निंदनीय है।
Advertisement