ये 5 एक्टर्स हो चुके है ऐड शूट की वजह से ट्रोल, कुछ लोगो ने तो पेसो का लालची तक कह दिया था
बॉलीवुड स्टार्स आये दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होते ही रहते है । कभी किसी फिल्म को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। ट्रोलरस कोई मौका नहीं छोटे उनको टारगेट करने का।
बॉलीवुड स्टार्स आये दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होते ही रहते है । कभी किसी फिल्म को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से। ट्रोलरस कोई मौका नहीं छोटे उनको टारगेट करने का।
लेकिन कई बार स्टार्स खुद भी जानबूझ कर ऐसा कुछ कर जाते है की उनका ट्रोल होना भी बनता है । फ़िल्मो के अलावा ये बॉलीवुड स्टार्स अपने ऐड शूट को लेकर भी ट्रोल हो जाते है । आज हम ऐसे 5 स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्हे अपने ऐड शूट की वजह से बहुत बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा था ।
1. अक्षय कुमार
अक्षय हाल फ़िलहाल ही अपने विमल इलाइची वाले ऐड को लेकर ट्रोल हुए थे । दरअसल हुआ यूँ की अक्षय कुमार ने एक बार इस तरह के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने से मना किया था लेकिन फिर भी वह अजय के विमल इलाइची वाले ऐड में आ गए । हालाँकि ट्रोल होने की वजह से उन्होंने बाद में माफ़ी मांग कर इस ऐड के प्रमोशन से खुद को अलग कर लिया।
2. आलिया भट्ट
अभी अभी दुल्हन बनी आलिया भट्ट भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। जनरल नॉलेज के सवाल पर बवाल हो या स्टारकिड होने का ताना , ट्रोलर्स आलिया की क्लास लगाते ही रहते है । आलिया ने एक ऐड शूट में दुल्हन के रूप सजधज कर कन्या दान होने पर टिपणी कर दी थी जो शायद लोगो को अच्छी नहीं लगी और वो हो गयी ट्रोल। लोगो ने उन्हें हिन्दू धर्म का अपमान करने का इलज़ाम लगाया था ।
3. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना
बॉलीवुड के स्टार और टॉलीवूड की ब्यूटी रश्मिका मंदना और विक्की कौशल भी एक ऐड शूट करके विवाद में फंस गए थे । दरअसल हुआ यूँ था की एक ऐड में रश्मिका विक्की की इनरवेअर देख कर इम्प्रेस होती है जो लोगो को कुछ खास पसंद नहीं आया। लोगो ने ये तक कहना शुरू कर दिया था की लड़के की जगह लड़की होती तो कितना बवाल होता मगर लड़को की कोई प्राइवेसी नहीं होती।
4. रणवीर सिंह
रणवीर सिंह आये दिन अपने अतरंगी कपड़ो कि वजह से ट्रोल होते ही रहते है लेकिन एक बार उन्हें एक ऐड कि वजह से विवादों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने एक क्लोथिंग ब्रांड के शूट में एक लड़की को अपने कंधे पर उठाया हुआ है जिसकी टाग्लिने थे “don’t hold back टेक your work home ” जिसके बाद लोगो ने इसे sexiest रिमार्क समझा और रणवीर को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद रणवीर ने माफ़ी भी मांगी थी।
5. शाहरुख़ खान
अक्षय कुमार कि तरह ही शाहरुख़ को भी एक पान मसाला ब्रांड को प्रोमोट करने कि वजह से ट्रोल होना पड़ गया था। लोगो ने उन्हें युथ को बिगड़ने और पैसे के लिए लालची होने तक का ताना मारा था।