IPL के पहले सीजन उमर गुल ने मचाई थी धूम, जानिए किन पकिस्तान प्लेयर्स को मिला था मौका
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। तब ये पाक खिलाड़ियों के लिए पहला और आखिरी साबित हुआ। वहीं उस सीजन उमर गुल के साथ 11 पकिस्तान प्लेयर्स इसका हिस्सा थे।
05:36 PM Apr 14, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। तब ये पाक खिलाड़ियों के लिए पहला और आखिरी साबित हुआ। वहीं उस सीजन उमर गुल के साथ 11 पकिस्तान प्लेयर्स इसका हिस्सा थे। इनमें शाहिद आफरीदी, यूनुस खान, शोएब मलिक और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। 14 अप्रैल को पाक के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल 38 साल के हो गए हैं। वे अपनी टीम के स्टार बॉलर रहे हैं।
Advertisement
फैंस इस बात से वाकिफ होंगे की उमर गुल इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने भले ही एक सीजन खेला हो, उमर ने 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे। यही नहीं साल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स में सबसे ज्यादा 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर खेले थे। जिसमें सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल का नाम शामिल है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम में तीन खिलाड़ी कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर को शामिल किया गया था। जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में 2 प्लेयर्स मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को जगह मिली थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस टीम्स ऐसी थी जिसमें कोई पाक क्रिकेटर शामिल नहीं था।
Advertisement