Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस बल्लेबाज़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21वीं सदी का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

कल एक खिलाड़ी ने ऐसी ही अध्भुत बैटिंग करते हुए 400 रन का अकड़ा पार किया और इस सदी का यांनी 21वीं सदी का प्रथम श्रेणी में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया एक बल्लेबाज़ के तौर पर । यह बल्लेबाज़ है इंग्लैंड की काउंट टीम ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट। जिन्होंने ने काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ 410 रन की नाबाद पारी खेली।

12:12 PM Jul 24, 2022 IST | Desk Team

कल एक खिलाड़ी ने ऐसी ही अध्भुत बैटिंग करते हुए 400 रन का अकड़ा पार किया और इस सदी का यांनी 21वीं सदी का प्रथम श्रेणी में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया एक बल्लेबाज़ के तौर पर । यह बल्लेबाज़ है इंग्लैंड की काउंट टीम ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट। जिन्होंने ने काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ 410 रन की नाबाद पारी खेली।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अगर कोई टीम एक पारी में 400 का अकड़ा पार कर लेती है तो हम कहते है टीम ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। लेकिन  जब कोई खिलाड़ी ही एक पारी में में 400 का अकड़ा पार कर दे तो निश्चित तौर पर उस खिलाड़ी ने अध्भुत बल्लेबाज़ी की होगी। तो कल एक खिलाड़ी ने ऐसी ही अध्भुत बैटिंग करते हुए 400 रन का अकड़ा पार किया और इस सदी का यांनी 21वीं सदी का प्रथम श्रेणी में सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया एक बल्लेबाज़ के तौर पर । यह बल्लेबाज़ है इंग्लैंड की काउंट टीम ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट। जिन्होंने ने काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ 410 रन की नाबाद पारी खेली।

Advertisement

अगर मैच की बात करे तो पहले बैटिंग करते हुए ग्लेमोर्गन ने 5 विकेट खो कर 795 रन बनाए। ग्लेमोर्गन की तरफ से सैम नॉर्थईस्ट ने 450 बॉल का सामना करते हुए नाबाद 410 रन बनाए और क्रिश कुक ने भी नाबाद 191 रन की पारी खेली। इस दोनों बल्लेबाज़ों ने 6ठे विकेट के लिए 461 रन की साझेदारी की। वहीँ लीसेस्टरशायर ने अपनी पहली पारी में 584 रन बना ऑलआउट ह्पो गई थी और ग्लेमोर्गन को 211 रन की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दूसरी पारी में लीसेस्टरशायर बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन पर ढेर हो गयी और  इस तरह ग्लेमोर्गन ने इस मैच को 28 रन से जीत लिया। सैम काउंटी क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने। उनसे पहले ब्रायन लारा, ग्रीम हिक और एसी मैक्लारेन ने एक पारी में 400 से अधिक की पारी खेली है।

सैम दुनिया के 11वे खिलाड़ी बने 400 का अकड़ा पार करने वाले-

सैम नॉर्थईस्ट दुनिया के 11वे खिलाड़ी है जिन्होंने 400 का अकड़ा पार किया है। सैम से पहले ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में टेस्ट मैच में 400 की नाबाद पारी खेली थी। ब्रायन लारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो बार 400 रन का अकड़ा पार किया। लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 रन भी बनाये है। लारा ने 1994 में काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए डरहम के खिलाफ प्रथम श्रेणी की सबसे बड़ी पारी खेली थी। फर्स्ट क्लास में सबसे पहले 400 का अकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज़ एसी मैक्लारेन थे, मैक्लारेन ने 1895 में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ 424 रन की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ट और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा ने 400 रन अकड़ा दो पार किया है। वहीँ भारत की तरफ से केवल एक बल्लेबाज़ ने 400 का अकड़ा पार किया, वो है भाऊसाहेब निंबालकर। भाऊसाहेब ने 1948 में महाराष्ट्र से खेलते हुए रणजी मैच में काठियावाड़ के खिलाफ 443 रन की पारी खेली थी।

Advertisement
Next Article