
आज से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया था। अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम भी न्यूज़ीलैंड को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। रांची में पहले मैच से पहले सबको जानना था की रोहित शर्मा और केएल राहुल के टीम में न होने पर पारी की शुरुआत कौन करेगा ? स्क्वाड में तीन ओपनर है शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ।

अगर देखा जाए तो ईशान किशन ओपनर के तौर पर पक्के है अब सवाल है कि उनके साथ दूसरा ओपनर कौन होगा। हालिया फॉर्म को देखें तो शुभमन गिल का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। न्यूजेलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक दोहरा शतक और शतक लगा कर गिल मैन ऑफ़ द सीरीज रहे थे, गिल ने पिछली चार पारियों में से तीन में 100 से अधिक रन बनाए है। वहीँ पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर के आ रहे हैं। हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी ने तिहरा शतक लगाया था, जिसके बाद ही उन्हें टी20 में शामिल किया गया था।

लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या के ज्यादा परेशानी नहीं हुई है। मैच से पहले बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में हार्दिक ने साफ़ कर दिया है कि इस सीरीज में भारत के लिए ईशान के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन गिल ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा थे"
.jpg)
आपको बता दें की पृथ्वी शॉ ने आखिरी इंटरनेशनल मुकबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जो उनका डेब्यू मैच था और उसमे शॉ 0 के स्कोर पर आउट होगये थे। ऐसे में अगर शॉ को अब आगे खेलने का मौका मिलता है तो वो उस मौके का पूरा पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। वहीँ टीम में विराट कोहली के न होने पर तीन नंबर राहुल त्रिपाठी खेलते हुए दिखेंगे।