Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SAvsIND: इस धाकड़ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों को माना अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती

टीम इंडिया इस वक़त साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखरी और तीसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेल रही है। जहां तेज गेंदबाज़ों का काफी बोलबाला देखने को मिल रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी उनके करियर का सबसे कठिन बोलिंग अटैक है।

05:48 PM Jan 13, 2022 IST | Desk Team

टीम इंडिया इस वक़त साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखरी और तीसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेल रही है। जहां तेज गेंदबाज़ों का काफी बोलबाला देखने को मिल रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी उनके करियर का सबसे कठिन बोलिंग अटैक है।

टीम इंडिया इस वक़त साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आखरी और तीसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेल रही है। जहां तेज गेंदबाज़ों का काफी बोलबाला देखने को मिल रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी उनके करियर का सबसे कठिन बोलिंग अटैक है।
Advertisement
पीटरसन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज़ हर बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ काफी आक्रमक रवैया अपनाते है। उन्होंने कहा कि अफ्रीकी टीम को उनका सामना करते समय ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। पीटरसन ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा, “वे स्कोरिंग के मामले में आपकी परीक्षा लेते हैं, रन बनाने के अधिक मौके नहीं मिलते। उन्होंने हमें बहुत कुछ नहीं दिया है। वे यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक हैं। हम जानते थे कि सीरीज में जाना चुनौतीपूर्ण होने वाला है, और अब हमें इससे निपटना होगा।”
आपको बता दें पीटरसन ने पहली पारी में 72 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस मैच में अभी तक चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल की मदद से भारत ने अपनी स्थिति कुछ हद तक मजबूत कर ली है। और भारत के पास तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले 70 रनो की छोटी सी ही सही लेकिन लीड मौजूद है।
Advertisement
Next Article