टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रंगों के त्योहार होली पर बच्चों से न हो ये गलतियां इसलिए ऐसे रखें उनका ध्यान

जैसा की आप और हम सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि होली रंगों के साथ-साथ खुशियों का त्योहार भी है।

12:37 PM Mar 09, 2020 IST | Desk Team

जैसा की आप और हम सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि होली रंगों के साथ-साथ खुशियों का त्योहार भी है।

जैसा की आप और हम सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं कि होली रंगों के साथ-साथ खुशियों का त्योहार भी है। इस दिन घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाएं जाते हैं। होली के खास मौके पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। 
वैसे तो बच्चें होली के त्योहार को लेकर काफी ज्यादा उत्साह में रहते हैं तभी रंग और पिचकारी लेकर अक्सर सड़कों पर निकल जाते हैं,लेकिन ध्यान रहें उनकी इस खुशी में कहीं आपकी लापरवाही खलल न डाल दें। इसके लिए आपको कई तरह की जरूरी सावाधानियां बरतने की अवश्यकता है। ताकि आपके बच्चों का यह त्योहार खुशियों से भरपूर रहे। तो चालिए जानते हैं होली के समय बच्चों को लेकर किस तरह की बतों का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। 
1.बच्चों को गुब्बारों से दूर रखें
बच्चों को सबसे ज्यादा पानी और रंगों से भरे गुब्बारों से होली खेलने में मजा आता है,मगर कहीं ये मजा सजा नहीं बन जाए इसलिए इसका ख्याल रखना आपकी जिम्मेदारी है। इसके लिए आप बच्चों को गुब्बारे से न खेलने की सलाह दें और इसके बदले पिचकारी से खेलने के लिए कहें। 
2.केमिकल कलर से बचाव करें
बेशक आजकल केमिकलयुक्त का इस्तेमाल क्यों न किए जानें लगा हो फिर भी आप बच्चों की सेफ्टी के लिए उन्हें कलरफुल और फंकी गॉगल्स पहनाएं। इससे आपका बच्चा स्टाइलिश तो दिखेगा ही साथ ही उसकी आंखें भी कलर जानें से बची रहेगी। इसके अलावा बच्चों को फुल बांह वाले कपड़े पहनाएं। 
3.कोई भी कलर इस्तेमाल करते हुए बरतें सावधानी
ऑर्गेनिक कलर केमिकल मुक्त होते हैं। अगर ये रंग मुंह के अंदर चला जाए तो ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। भले ही सिंथेटिक कलर हो या फिर ऑर्गेनिक कलर अगर इन दोनों में से ही कोई भी रंग मुंह के अंदर चला जाए तो इससे फूड प्वॉाजनिं और इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है।  होली खेलते समय अपने बच्चों पर आपका ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। ताकि आपकी नजरें हर पल उनपर बनी रहे। 
Advertisement
Advertisement
Next Article