‘TMKOC’ फेम ‘सुंदरलाल’ ने PM मोदी का बनाया स्टैच्यू, एक्टर के टैलेंट की तारीफों संग यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सुंदरलाल’ का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी सालों से अपने कैरेक्टर दर्शकों को हंसाते आ रहे है। हाल ही में मयूर वकानी ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू बनाते नजर आ रहे है जिसके लिए अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
सोनी सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा
चश्मा’ बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। कई
दिनों से इस शो में ‘दयाबेन’ के किरदार की वापसी की खबरें छाई है, लेकिन अब तक ‘दया’ की शो में वापसी
नहीं हुई है। इस शो के हर एक किरदार को लोग खूब पसंद करते है। शो में ‘सुंदरलाल’ का रोल प्ले
करने वाले मयूर वकानी जितनी बखूबी अपने रोल को निभाते है, रियल लाइफ में उतने ही
टैलेंटेड है। हाल ही में मयूर वकानी के टैलेंट की एक ऐसी झलक देखने को मिली जिसके
लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
‘तारक मेहता का उल्टा
चश्मा’ में ‘सुंदरलाल’ का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी सालों से अपने कैरेक्टर से दर्शकों
को हंसाते आ रहे है। उनका किरदार शो के हर एपिसोड में तो देखने को नहीं मिलता, लेकिन जैसे ही ‘सुंदरलाल’ की एंट्री गोकुलधाम सोसाइटी में होती है, तो ‘जेठालाल’ की जिंदगी में तहलका
मचना तो तय है। मयूर वकानी के टैलेंट से हर कोई वाकिफ है और इसकी झलक देखने को भी
मिलती रहती है।
हाल ही में मयूर
वकानी ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू बनाते नजर आ रहे
है। इस तस्वीर में वो अकेले नहीं है बल्कि अपनी टीम की मदद से स्टैच्यू को फाइनल
टच दे रहे है। इन तस्वीरों के साथ मयूर कैप्शन में लिखते है, ‘सेल्फी विद पीएम‘, मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का
अंतिम स्पर्श’ ।
मयूर वकानी की इस
कलाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस खुलकर इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे
है। साथ ही कुछ यूजर्स फऩी कमेंट भी कर रहे है। अक्सर अपने ‘जीजाजी’ से पैसे लेने
वाले ‘सुंदरलाल’ के लिए किसी यूजर
ने कमेंट करते हुए लिखा कि मूर्ति बनाने के लिए अपने ऑनस्क्रीन ‘माई डियर जीजाजी‘ जेठालाल से पैसे लिए होंगे।
बता दें कि ‘सुंदरलाल’ यानी मयूर वकानी
शो में तो ‘दयाबेन’ के भाई का रोल निभाते ही है लेकिन वो ‘दयाबेन’ का रोल निभाने
वाली दिशा वकानी के रियल लाइफ भाई भी है। मयूर वकानी से कई बार दिशा वकानी की शो
में वापसी को लेकर सवाल किए जाते रहे है। अब वो शो में वापसी करती है या नहीं , ये
तो नहीं पता, लेकिन उनके भाई मयूर वकानी ने अपने इस टैलेंट से लोगों का दिल जीत
लिया।