W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘TMKOC’ फेम ‘सुंदरलाल’ ने PM मोदी का बनाया स्टैच्यू, एक्टर के टैलेंट की तारीफों संग यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सुंदरलाल’ का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी सालों से अपने कैरेक्टर दर्शकों को हंसाते आ रहे है। हाल ही में मयूर वकानी ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू बनाते नजर आ रहे है जिसके लिए अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

02:55 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘सुंदरलाल’ का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी सालों से अपने कैरेक्टर दर्शकों को हंसाते आ रहे है। हाल ही में मयूर वकानी ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू बनाते नजर आ रहे है जिसके लिए अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

‘tmkoc’ फेम ‘सुंदरलाल’ ने pm मोदी का बनाया स्टैच्यू  एक्टर के टैलेंट की तारीफों संग यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
Advertisement

सोनी सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा
चश्मा बीते कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। कई
दिनों से इस शो में दयाबेन के किरदार की वापसी की खबरें छाई है, लेकिन अब तक दया की शो में वापसी
नहीं हुई है। इस शो के हर एक किरदार को लोग खूब पसंद करते है। शो में सुंदरलाल का रोल प्ले
करने वाले मयूर वकानी जितनी बखूबी अपने रोल को निभाते है, रियल लाइफ में उतने ही
टैलेंटेड है। हाल ही में मयूर वकानी के टैलेंट की एक ऐसी झलक देखने को मिली जिसके
लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah update, August 21: Jethalal is unable to  hear what Sundar wants to say - Times of India

तारक मेहता का उल्टा
चश्मा में सुंदरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी सालों से अपने कैरेक्टर से दर्शकों
को हंसाते आ रहे है। उनका किरदार शो के हर एपिसोड में तो देखने को नहीं मिलता, लेकिन जैसे ही सुंदरलाल की एंट्री गोकुलधाम सोसाइटी में होती है, तो जेठालाल की जिंदगी में तहलका
मचना तो तय है। मयूर वकानी के टैलेंट से हर कोई वाकिफ है और इसकी झलक देखने को भी
मिलती रहती है।

हाल ही में मयूर
वकानी ने कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू बनाते नजर आ रहे
है। इस तस्वीर में वो अकेले नहीं है बल्कि अपनी टीम की मदद से स्टैच्यू को फाइनल
टच दे रहे है। इन तस्वीरों के साथ मयूर कैप्शन में लिखते है, ‘सेल्फी विद पीएम‘, मयूर वकानी और टीम द्वारा बनाई गई मूर्तिकला का
अंतिम स्पर्श’

मयूर वकानी की इस
कलाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस खुलकर इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे
है। साथ ही कुछ यूजर्स फऩी कमेंट भी कर रहे है। अक्सर अपने ‘जीजाजी’ से पैसे लेने
वाले ‘सुंदरलाल’ के लिए किसी यूजर
ने कमेंट करते हुए लिखा कि मूर्ति बनाने के लिए अपने ऑनस्क्रीन ‘माई डियर जीजाजी‘ जेठालाल से पैसे लिए होंगे।

TuesdayTrivia: Did you know Disha Vakani aka Daya ben and Mayur Vakani aka  Sundar of Taarak Mehta are real-life siblings - Times of India

बता दें कि सुंदरलाल यानी मयूर वकानी
शो में तो दयाबेन के भाई का रोल निभाते ही है लेकिन वो दयाबेन का रोल निभाने
वाली दिशा वकानी के रियल लाइफ भाई भी है। मयूर वकानी से कई बार दिशा वकानी की शो
में वापसी को लेकर सवाल किए जाते रहे है। अब वो शो में वापसी करती है या नहीं , ये
तो नहीं पता, लेकिन उनके भाई मयूर वकानी ने अपने इस टैलेंट से लोगों का दिल जीत
लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×