इस खास टूर पैकेज के जरिए करें कम पैसों में दक्षिण भारत की सैर, जानें क्या हैं IRCTC का बेहतरीन ट्रैवल प्लान
रेलवे देश में आजादी के अमृत महोत्सव और देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज (Dakshin Bharat Yatra Ex Gorakhpur) पेश किया गया है
03:28 PM Apr 09, 2022 IST | Desk Team
घूमने का शौक रखते हैं तो भारत में आपको कई खूबसूरत जगहों का सफर पसंद आएगा। देश पहाड़ों से लेकर नदियों, समुद्रों से लेकर जंगल, झील-झरने आदि प्राकृतिक सुंदरता वाले नजारों से भरपूर है। इसी कड़ी में रेलवे देश में आजादी के अमृत महोत्सव और देखो अपना देश प्रोग्राम के तहत आईआरसीटीसी दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज (Dakshin Bharat Yatra Ex Gorakhpur) पेश किया गया है। इस पैकेज को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लेकर आया है।
Advertisement
पैकेज में दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर पर घूमने का मौका मिलेगा
दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज के जरिए आप साउथ इंडिया की यात्रा कर सकते हैं। पैकेज में दक्षिण भारत के प्रमुख मंदिर जैसे तिरूवनन्तपुरम, तिरूपति, रामेश्वरम,मदुरई-मीनाक्षी मन्दिर,मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, इस्कॉन मन्दिर आदि स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।
दक्षिण भारत यात्रा एक्स गोरखपुर पैकेज की खास बातें-
- यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है।
- आप दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक शहर धूम सकते हैं।
- बोर्डिंग/डीबोर्डिंग-गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से हो सकता है।
- इस टूर पैकेज में आप स्पेशल टूर पैकेज ट्रेन से ट्रैवल कर सकते हैं।
- आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है।
- यह पैकेज 28 अप्रैल से लेकर 8 मई तक चलेगा।
- ये पैकेज तिरूपति, रामेश्वरम, मदुरई और तिरूवनन्तपुरम आदि जगहों को कवर करता है।
- स्लीपर क्लास के लिए 20,440 रुपये और 3 एसी क्लास का शुल्क 28,750 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा।
- इस पूरी यात्रा में आपको जगह-जगह रुकने के लिए धर्मशाला की सुविधा मिलेगी।
दक्षिण भारत यात्रा की बुकिंग
बता दें कि इस पैकेज के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं या और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NZSD02 पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
Advertisement