रानू मंडल के बाद इस ट्रक ड्राइवर की आवाज ने लुटा लोगों का दिल, गुनगुनाया मोहम्मद रफी का गाना
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन न जाने कितने सारे वीडियो अपलोड किये जाते हैं। इनमें से कुछ मजेदार व ज्ञानवर्धक वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। वहीं इन्ही में से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं
07:19 PM Apr 27, 2022 IST | Desk Team
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आए दिन न जाने कितने सारे वीडियो अपलोड किये जाते हैं। इनमें से कुछ मजेदार व ज्ञानवर्धक वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। वहीं इन्ही में से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कुछ लोग को काफी ज्यादा पसंद आ जाते हैं। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि एक ट्रक ड्राइवर का है जो काफी मधुर आवाज में गाना गाते हुए दिख रहा है।
Advertisement
वैसे इस बात में कोई शक नहीं सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने देश को एक से बढ़कर एक कलाकार दिया है। यही नहीं कई तो ऐसे टैलेंटेड लोग हैं जो गुमनाम की जिंदगी जी रहे होते हैं। मगर वह अचानक सोशल मीडिया के जरिए वह अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश कर पाते हैं। जी हां, जहां तीन साल पहले रानू मंडल का गाना मशहूर हुआ तो अब वहीं एक ट्रक ड्राइवर ने दिल छूने वाला गाना गाया है। खास बात, इंटरनेट की दुनिया में इस ट्रक ड्राइवर के गाने को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। बता दें, ट्रक ड्राइवर के इस वीडियो को विवेक वर्मा नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।
ट्रक ड्राइवर की आवाज के कायल हुए लोग
इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में एक ट्रक इवर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ड्राइवर मोहम्मद रफी का गाना गुनगुना रहे हैं। वैसे इस ट्रक ड्राइवर की आवाज इतनी सुरीली आवाज है कि जो उसके गाने को सुनता है उसका दीवाना हो जाता है। यही नहीं इस वायरल वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है ड्राइवर कमलेश किस तरह से मोहम्मद रफी के मशहूर गाने ‘मुझे इश्क है तुझी से’ को गा रहे हैं। इस उम्र में उनके इस जज्बे को देख लोग हैरान हैं। हर कोई उनकी गायिकी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। साथ ही यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Advertisement