मतगणना केंद्र के बाहर ट्रंप समर्थकों का हंगामा, बाइडन ट्रम्प से बहुत आगे
ट्रंप कानूनी लड़ाई के फैसले पर आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, उनके समर्थक धांधली का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में मतगणना केंद्रों के बाहर जुट गए हैं
अमेरिका में मतदान के दो दिन बाद भी राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मतगणना के बीच डेमोक्रेट जो बाइडन ने 253 निर्वाचक मंडल मतों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैं। ट्रंप कानूनी लड़ाई के फैसले पर आगे बढ़ गए हैं। दूसरी ओर, उनके समर्थक धांधली का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में मतगणना केंद्रों के बाहर जुट गए हैं।
समर्थकों ने कई जगह हंगामा और प्रदर्शन किया। अमेरिकी मीडिया संगठनों के अनुमान के अनुसार बाइडन को जीत के लिए केवल 6 से 17 निर्वाचक मंडल मत चाहिए। जबकि ट्रंप ने 270 के जादुई आंकड़े से करीब 56 मत दूर हैं। 538 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में जीत के लिए 270 मत जरूरी हैं। बड़े मीडिया संस्थानों ने बाइडन को मिशिगन और विस्कॉन्सिन में विजयी बताया है। वहीं, ट्रंप पेन्सिलवेनिया में आगे चल रहे हैं। जॉर्जिया, पेन्सेल्वेनिया, नार्थ कैरोलिना और नेवादा में मतगणना जारी है।
हिंसा की आंशका में कई हिरासत में
ट्रंप के धांधली का आरोप लगाने के बाद उनके समर्थक गई राज्यों में सड़क पर उतर गए हैं। कई जगह उनके पास हथियार भी दिखे हैं। बाइडन समर्थकाें के भी प्रदर्शन करने से हिंसा की आशंका है। डेनवर में झड़प के बाद पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। मिनियापोलिस में और पोर्टलैंड में भी गिरफ्तारी हुई है। वाशिंगटन, फिनिक्स, मिनपोलिस में भी कई जगह प्रदर्शन और गिरफ्तारी हुई है।
राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘हमारे वकीलों ने मतगणना केंद्रों में पहुंच की मांग की। हालांकि अब क्या फायदा, नुकसान हो चुका है। यह हमारी व्यवस्था की ईमानदारी पर चोट है।’
वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने कहा कि ‘चुनाव प्रक्रिया और और एक-दूसरे में विश्वास रखें। हम मिलकर इसमें जीत दर्ज करेंगे। एक बार मतगणना पूरी हो जाएगी तब जीत हमारे साथ होगी।’