UK के पीएम और उनकी पार्टनर ने इस नेक वजह से गोद लिया Dog
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डॉग की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल यह डॉग ब्रिटेन के पीएम का है। बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन
12:33 PM Sep 04, 2019 IST | Desk Team
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक डॉग की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल यह डॉग ब्रिटेन के पीएम का है। बता दें कि पीएम बोरिस जॉनसन और उनकी पार्टनर कैरी सायमंड्स ने इस डॉग को गोद ले लिया है।
Advertisement
डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास में बोरिस जॉनसन और उनकी पार्टनर कैरी सायमंड्स पहुंचे हैं। बता दें कि इतिहास में पहली बार इस प्रधानमंत्री आवास में अविवाहित जोड़ा पहुंचा है। साथ ही डॉग भी कैरी ने गोद लिया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट की हैं। लेकिन इस डॉग को लेने की एक नेक वजह है।
देखें डॉग की क्यूट तस्वीरें
बता दें कि Dilyn इस डॉग का नाम है। हालांकि इस डॉग का जबड़ा पहले टेढ़ा था। इस डॉग का कैरी ने इलाज कराया उसके बाद इसे गोद ले लिया। इसी वजह से लोगों ने उन्हें हीरो बताया है। लोग कह रहे हैं कि डॉग को कैरी ने एक नया जीवन दिया है।
एक संदेश लोगों को मिला
कैरी की इस पोस्ट को यूजर्स ट्विटर पर रिपोस्ट कर रहे हैं। साथ ही वह बोल रहे हैं कि किसी भी डॉग को इस तरह से बचाने से एक संदेश जनता के पास जाएगा। यह काबिल-ए-तारिफ काम किया है।
कैरी थैंक यू
इसकी उम्र 15 हफ्ते की है
खबरों की मानें तो इस डॉग की उम्र 15 हफ्तों की है।
कितना सैड लग रहा है यह डॉग
आज के समय में कुत्तों को कहीं छत से पटक देते हैं तो कहीं जला देते हैं। ऐसे में इंसानों से अब जानवरों को खतरा होता जा रहा है। एक नई मिसाल कैरी ने सेट की है। इसे देखकर लोगों में भी जागरुकता आएगी।
Advertisement